राज्य के लोकप्रिय मंत्री सत्यानन्द भोगता की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रालय के प्रोजेक्ट भवन स्थित श्रम नियोजन विभाग कार्यालय में राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंत्री श्री भोगता ने विभाग के द्वारा सभी जिलों में चलाये जा रहे योजनाओं की बारी बारी से समीक्षा की और श्रमिकों, बेरोजगारों, युवाओं को योजनाओं का तेजी गति से लाभ मिले इसके लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कहा कि हमारी सरकार श्रमिकों, युवाओं को लेकर काफी संवेदनशील है। विभाग काफी तेजी से पूरे प्रदेश में बेहतर कार्य कर रही है। विगत दिनों में राज्य में बड़े पैमाने पर युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ा जा चुका है। रोजगार मेला लगाकर युवाओं को निजी संस्थानों में रोजगार से जोड़ा गया है। श्रमिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित हैं। श्रमिकों के सुविधा के लिए श्रमिक हेल्पलाइन केंद्र खोला जा रहा है। प्रदेश के विकास में श्रमिकों का अहम भूमिका है। इनके हितों का ध्यान रखना सरकार की जिम्मेदारी है। राज्य के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन विधेयक 2021 बनाया गया है। जिसके तहत निजी कम्पनियों में 75% स्थानीय लोगों को अवसर देना है। इसे सख्ती से लागू किया जा रहा है। उक्त समीक्षा बैठक में श्रम विभाग सचिव मुकेश कुमार, श्रम आयुक्त संजीव कुमार बेसरा, डिप्टी डायरेक्टर नियोजन निरंजन मिश्रा, सभी जिलों के श्रम अधीक्षक समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।