ससमय राशन वितरण करने का निर्देश दिए गए। कान्हाचट्टी प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख इंदु कुमारी ने की बैठक में उपस्थित राशन डीलरों को समय से जरूरतमंद उपभोक्ताओं को राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई किए जाने की बात कही गई। बैठक में समिति के कार्य एवं दायित्व के प्रति सक्रिय रहने की अपील की गई बैठक में पदाधिकारी के समक्ष क्षेत्र के गरीब असहाय दिव्यांग विधवा जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड बनाए जाने की बात रखी गई।