चतरा जिला प्रखण्ड हंटरगंज के गेन्जना पंचायत के ग्राम सोनपुर बिगहा मे वज्रपात की चपेट मे आने से 39 वर्षीय महिला रिंकू देवी पति सुरेंद्र दास की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दो महिला मुनिया देवी पति युगल यादव एवं ग्राम गेन्जना के फुलवा देवी पति लालदेव यादव घायल हैं ।घायलों को ईलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज ले जाया गया जहां से बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार तीनों महिलाएं सोनपुर बिगहा से सटे प्रतापपुर थाना क्षेत्र के दुलीबीघा गाँव से सत्संग कर लौटने के दौरान बिजली के कड़कने की आवाज सुन उक्त तीनों महिलाएं दुलीबीघा ,बलनिया सिमाना के टाड में एक पलाश के पेड़ के निचे खड़े हो गए और अचानक उक्त तीनो महिलाएं वज्रपात की चपेट में आ गई। जिससे रिंकू देवी की मौत मौके पर ही हो गई एवं अन्य दो घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही हंटरगंज थाना के ए एस आई दिलीप यादव एवं अंचलाधिकारी मिथलेश कुमार घटना स्थल पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली एवं मृतिका के परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली मुआवजा दिलवाने की बात कही।वहीं हंटरगंज थाना के ए एस आई दिलीप यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। मृतिका अपने भरा पूरा परिवार एक बेटे सहित तीन बेटियों को छोड़ गई।परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वज्रपात का कारण आकाश में मौजूद बादलों के घर्षण से एक बिजली उत्पन्न होती है जिससे नेगटिव चार्ज उत्पन्न होता है. वहीं पृथ्वी में पहले से पॉजिटिव चार्ज मौजूद होता है. ऐसे में धरती और आकाश के दोनों नेगटिव एवं पॉजिटिव चार्ज एक दूसरे की तरफ आकर्षित होते हैं. अत बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे,बिजली के खंभे,धातु की वस्तुएं अथवा जलाशय के समीप न खड़े रहें, ऊंची इमारतों वाले क्षेत्र में आश्रय न लें किसी मकान में आश्रय लेना बेहतर है। सफर के दौरान अपने वाहन में ही रहें। मजबूत छत वाले वाहन में रहें, खुली छत वाले वाहन की सवारी न करें। बिजली कड़कते समय जंगल या खुले मैदान मे हों तो समूह मे न रहकर अलग अलग होकर अपने हथेलियों से दोनों कान को बंद कर लें और पैर की दोनो एड़ियों को एकसाथ जोड़कर धरती पर बैठ जाएं। मोबाइल फोन में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें होती है अगर आप किसी ऐसी जगह मौजूद हो जहां बिजली चमक रही हो तो मोबाइल फोन का इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बिजली को अपनी ओर खींच लेगा। ऐसी स्थिति में बिजली की तरंगे मोबाइल में प्रवेश कर जाएंगे और विस्फोट हो जाएगा। लिहाजा फोन को बंद करके सावधानी बरतना जरूरी है।