सीएमओ डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि हाउस इंडेक्स सर्टिफिकेट गुरुवर को शहर के छोटे बाजार आजाद नगर कैलाशपुरी बनखंडी नाका झील कोठी में निरोधात्मक कार्यवाई की गई

रजिस्ट्रेशन और जांच रिपोर्ट काउंटर में मरीजों की लाइन लगी रही यहां गुरुवार को 2321 मरीज का रजिस्ट्रेशन कराया गया डेंगू जांच के लिए तेज सैंपल लगाए गए

5 नवंबर को होने वाली अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा भगवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित होगी ।परीक्षा का समय सुबह 11:30 किया गया है।

निजी नलकूप चलाने वाले करीब 3300 किसानो पर पांच करोड़ के कर्जदार हो गए है। बिजली विभाग किसानों पर बकाया जमा करने भिन्न तरीके अपना रहा है

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बुधवार को अलीगंज स्थित रायफल क्लब से यातायात जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया। यहां से एनसीसी कैडेट्स और छात्राओं ने यातायात सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।

डेंगू कपांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरुवार को खुले अस्पताल में मरीजों को भीड़ जमा हो गई। गुरुवार को 23 मरीजों के डेंगू सैंपल लिए गए। इसमें पांच की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

सपा व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने आनलाइन व्यापार के विरोध में पदयात्रा निकालकर विरोध जताया। व्यापार सभा की ओर से ऑनलाइन व्यापार का बहिष्कार किया गया। गुरूवार को पदयात्रा निकाली।

निलाथू गांव निवासी प्रेमचंद्र बुधवार रात खेत गया था। पत्नी माया हैंडपंप पानी लेने चली गई। घर पर दो साल का मासूम अनमोल अकेला था। इसी बीच शॉटसर्किट से मकान में आग लग गई। घर के अंदर आग की लपटों से घिरा मासूम अनमोल चिल्लाया तो थोड़ी दूर पर मौजूद चाचा दिनेश (25) दौड़ा। पूरा घर आग की लपटों से घिरा था। अनमोल आग से घिरे कमरे में इधर-उधर घुटने के बल चलते हुए बचने की कोशिश कर रहा था।

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्यू क्लब सिफ्सा के अंतर्गत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।नाक,कान,गले की सफाई और रखरखाव के बारे मे जानकारी प्रदान की गई।

क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से बिजली विभाग को तीन नई मशीनें और ट्रांसफार्मर मिले हैं। बिजली कटौती से परेशान लोगों की फरियाद से विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया था। नरैनी-करतल-कालिंजर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिए 132/33 केवी नरैनी उपकेंद्र के साथ-साथ, विधानसभा क्षेत्र नरैनी के करतल, पुकारी, जमवारा, लहुरेटा, पंचमपुर, पनगरा, रिसौरा, बांसी, देवरार, नौहाई नंदवारा आदि की विद्युत व्यवस्था बेहतर करने के लिए विधायक ओममणि ने 33/11 केवी पावर हाउस नरैनी से पोषित करतल फीडर, गिरवां फीडर के विद्युतभार को अलग किए जाने का कार्य स्वीकृत कराया।