महुआ ब्लॉक के नव युवकों ने समाज सेवी सुमित्रा शुक्ला के नेतृत्व मे तालाब की सफ़ाई की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से गांजे के परिवहन में प्रयुक्त की जाने वाली दो कार भी की बरामद गिरफ्तार अभियुक्त उड़ीसा से अवैध गांजा लाकर बांदा चित्रकूट महोबा हमीरपुर आदि जनपदों में करते थे सप्लाई गिरफ्तार अभियुक्त में से एक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जनपद का और दो चित्रकूट जनपद के रहने वाले गिरोह के सरगना ननकू यादव पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत चित्रकूट जनपद के मानिकपुर थाने में दर्ज है केस पुलिस ने नशा कारोबारी को कमासिन थाना अंतर्गत इटर्रा गांव के पास से गिरफ्तार किया।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने बताया कि आवास विकास में पैथालाजी, अस्पताल संचालक आवास विकास परिषद के आवासीय भवनों को खाली करने के आदेश को नहीं मान रहे

रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला बाँदा तथा नगर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बांदा -नेहा कश्यप को शो में शोज़ टॉपर और मुख्य अतिथि के रूप में इन्वाइट किया गया था नेहा कश्यप ने फिर एक बार बाँदा जिले का नाम रोशन किया एस के अकैडमी ऑर्ट सोसाइटी समीर खान द्वारा झाँसी में मिस बुंदेलखंड 2023 और अवार्ड शो का आयोजन किया गया था ।जिसमें बॉलीवुड सिलेब्रिटी जाने माने अभिनेता राहुल रॉय ने नेहा कश्यप को बेस्ट मॉडल ऐक्ट्रेस का अवार्ड देकर उनको सम्मानित किया ।हीरो राहुल रॉय ने बहुत से फ़िल्मों में काम किया और उनकी हर एक बॉलीवुड कीं फिल्म सुपरहिट गई इनकी सबसे फेमस फिल्म आशिक़ी रही जिसमें उन्होंने अच्छी ऐक्टिंग और सुपर हिट गानो से लोगों का दिल जीत लिया राहुल रॉय की आशिक़ी फिल्म ने दिलो में राज किया है जिसको लोग अभी तक भी भूल पाए नेहा कश्यप ने बताया की उनको सपना था राहुल रॉय से मिलने का उनका सपना पूरा हो गया जिसके लिए वो समीर सर का बहुत आभार प्रकट करती है नेहा कश्यप कई बॉलीवुड के सितारों के द्वारा सम्मानित की गई है नेहा कश्यप ने अवार्ड के साथ साथ मंच में शो टॉपर वॉक करके और अपनी वॉक से जलवे बिखेर दिये इन्होंने ऐसे कई शोज़ किए हुए है और ये खूब इस चेत्र में तरक़्क़ी कर रही है ।कही उन्हें जज्मेंट के लिए तो कही शो के लिए इन्वाइट किया है शो में मैं बनूँगी मिस बुंदेलखंड फिल्म की शूटिंग भी की गई और शो में बहुत सारे मुम्बई के ऐक्ट्रेस और सिलेब्रिटी उपस्थित रहे और कलाकार जो सभी लोग फिल्म का पार्ट बने और काम किया नेहा कश्यप की राहुल रॉय ने बहुत तारीफ़ की और उनके हुनर को सराया आगे बढ़ने की ढेर सारी शुभकामनाएँ भी दी नेहा कश्यप एक अच्छी मॉडल के साथ साथ एक अच्छी ऐक्ट्रेस भी है हम नेहा कश्यप के भविष्य की कामना करते है की वो सभी जगह ऐसे ही हमेशा बाँदा जिले का नाम रोशन करती रहे ।

पहाड़ी बाबा शांत धाम आश्रम निम्नीपार बांदा में आज भगवान श्री राम जी प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पहाड़ी बाबा में बुंदेली दीवारी लोक नृत्य का कार्यक्रम आयोजित हुआ में पूजा अर्चना करते पंडित लक्ष्मीनारायण शुक्ल आचार्य उमाकांत बाजपेई आचार्य बृजेन्द्र तिवारी धीरेन्द्र तिवारी चंद्रभान एडवोकेट पत्नी गंगा देवी ,बलराम दास जी महाराज पहाड़ी बाबा बैकुंठ वासी श्री श्री 108बैरागी भगवान दास जी महाराज कल्याण सिंह आलोक सविता पंकज उपाध्याय एडवोकेट बलदेव आश्रम अध्यक्ष रमेश पालरामू निषाद अजित तिवारी आदि

पक्ष विपक्ष कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है इसमें उठाए गए मुद्दे भी सही है लोकतंत्र पर बड़ा हमला होने का डर भी लगा रहता है

श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन शोभायात्रा निकाल कर गांव के मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई। क्षेत्र के नौगवां गांव निवासी विनोद कुमार शिवहरे ने श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया है।

रायपुर क्लब मैदान अलीगंज से यातायात सुरक्षा जागरूकता में शुरुआत करते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाएं

सपा व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने आनलाइन व्यापार के विरोध में पदयात्रा निकालकर विरोध जताया। व्यापार सभा की ओर से ऑनलाइन व्यापार का बहिष्कार किया गया। गुरूवार को पदयात्रा निकाली।