बांदा -परंपरागत दिवारी नृत्य में लडकियो ने की भागीदारी,नारी सशक्तिकरण की ओर बढ़ाया कदम,दिवारी नृत्य में होती थी पुरुषों की भागीदारी,किशोरियों ने इस दिशा में बढ़ाया पहला कदम,बुन्देलखंड में प्रचलित पुरानी परम्परा दिवारी नृत्य में बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा,गोवर्धन पूजा के बाद बुंदेलखंड में खेली जाती है दीवारी,गांव गांव मंदिरों में होता है दीवारी का आयोजन,अभी तक युवा पुरूष लेते थे दीवारी में हिस्सा,लड़कियों ने इस बार दीवारी में की भागीदारी,बुंदेलखंड में पहली लड़कियों ने खेली दीवारी।
जेबा जी द्वारा बुंदेलखंड मॉडरेट का इंटर व्यू लिया गया है। और उन्होने बताया है कि वो मोबाइल वाणी मे काम करके बहुत खुश है और उन्होने कहा की मोबाइल वाणी ने एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया है। वो आज किसी की बधुआ नही है । आज वो खुद अपने पैरों पर खड़ी है। और साथ ही साथ घर की जिम्मेदारियां भी निभा रही हैं।
बड़ोखर खुर्द गांव के ब्लॉक त्रिवेणी गांव निवासी मालती दीक्षित आज किसी के परिचय को मोहताज नही है। शिक्षा में स्नातक मालती ने 4 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गांव में महिला स्व सहायता समूह गठित किया।
जेल में भी दिवाली का त्यौहार उल्लास के साथ मनाया गया। शाम होते ही जेल बिजली के सितारों से जगमगा उठी।
मेडिकल कॉलेज में प्रेशर के बाद लापता हुई महिला का शव दूसरे दिन अस्पताल की नाली मे बरामद हुईं। देर शाम कोतवाली ने पुलिस सीन ऑफ क्राइम दोहराकर बारीकी से जांच की।
बांदा - जखनी गांव निवासी पद्म श्री उमा शंकर पांडेय को नोएडा में आयोजित वर्ल्ड एन्वायरमेंट सबमिट जी -20 में पर्यावरण विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है।
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में महिला इमरजेंसी वार्ड से होकर गुजरे घुमवादार कॉरिडोर मे एक भीं सीसीटीवी कैमरा तक नहीं लगा है।
महुआ ब्लॉक गौ शालाओं को संरक्षित हो रहे गौवंशियो के भरण पोषण के वा व्यवस्था आदि के लिए 58 प्रधानों के संघ अध्यक्ष की अगुवाई में डीएम ने 2.90 लाख का चेक सौंपा।
नकल करने वाले परीक्षार्थियों के को पास कराने की लिए कई हथकंडे अपनाए है। ऐसे मैं बोर्ड ने इस बार नकल करने वालो के लिए खास तैयारी की है
अस्पताल के पैथोलॉजी में डेंगू के 15 सैंपल लिए गए और जांच के लिए भेजे गए। जिसमे जिसमें 6 पॉजिटिव जांच आई है
