उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी ग्रामोद्योग की वृहद प्रदर्शनी का समापन मालती गुप्ता बासू के द्वारा किया गया। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खादी उत्पादों तथा ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ सहायता प्रदान की जा रही है

आतिशबाजी बाजार मे ग्रीन पटाखों की इस बार खूब धूम है । इन पटाखों मे इस दीपावाली मे सबसे ज्यादा स्काई शॉर्ट जैसे पटाखों की ज्यादा बिक रही है।

त्यौहार पर शहरो की कई सड़कों पर जाम की स्थिति रही। लोग परेशान रहे । कई मार्गो मे जाम एक घण्टे से भी ज्यादा तक समयलगा रहा।

दाता अपार सांई आश्रम सहेवा में विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी दीपावली के दूसरे दिन जमघट की परीवा को लोकनृत्य दिवारी मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कबीरी भजन, घोडानृत्य आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी एवं इंटर कालेज में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन राम लखन कुशवाहा ने किया। जिसमें पहलवानों ने दावपेंच दिखाए। महिला पहलवान पूनम ने अंशू को चारो खाने चित कर दिया।

बांदा मोबाइल वाली से पक्ष विपक्ष में हमारी राय है कि दीपावली त्यौहार एक खुशियों का त्यौहार है इसको मनाने के लिए जरूरी नहीं की पटाखे जलाए जाएं पटाखे जलाने से खुशियां मनाई जाए दिया जलाकर भी खुशियां बना सकते हैं दिए से अपने घर को रोशन करें और मनाई खुशियां जरूरी नहीं की पटाखे छुड़ाए जाएंगे ही तो त्यौहार होता हम पटाखे तो जला कर त्यौहार मना लेंगे लेकिन उनके बाद हम नागरिक इसके बारे में कभी सोचा है कि यह धुएं से जो वायु प्रदूषण फैल रहा है इससे कितनी दिक्कतें होंगी हमारी जिम्मेदारी है कि लोगों को उसकी सेहत का ख्याल किया जाए हमारी जिंदगी खाली सरकार की ही नहीं बनती हम सब नागरिकों की भी बनती है इससे बच्चे वैसे भी हमारे हिंदुस्तान में मोटरसाइकिल वाहन की संख्या बढ़ती ही जा रही है जिससे वायु प्रदूषण बढ़ता ही चला जा रहा है इसीलिए हमारे भाइयों अपनी जिम्मेदारी अपने हाथ है दीपावली मनाई सावधान रहें स्वच्छ रहे अपने आप को सच रखें अपने मोहल्ले को सच रखें हैप्पी दीपावली बने रहिए हमारे साथ बांदा मोबाइल

उज्जवला योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी सिलेण्डर का वितरण किया गया। कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने 150 लाभार्थियों को निशुल्क सिलेण्डर वितरण के लिए प्रतीकात्मक चेक दिए।

बांदा -थाना कमासिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेढी में सार्वजनिक रास्ते के अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अमेढी के ग्रामीण रामचंद्र वर्मा, रामफल यादव, रामफल प्रजापति, बाबूलाल यादव ,लखन सिंह, नन्हा सिंह, और सुंदर केवट ने बताया कि सार्वजनिक रास्ता जिसका गाटा संख्या 547 हुआ 536 है पर कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से इस आम रास्ते में कब्जा है। उक्त लोगों द्वारा तहसील समाधान दिवस पर अधिकारियों से शिकायत की गई थी ग्राम प्रधान विपिन कुमार ने भी इस रास्ते के विवाद को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया है। लेखपाल अमेढी ने उक्त रास्ते का सीमांकन करते हुए आक्रमणकारियों को हिदायत दिया था की सभी लोग इस रास्ते से अपना अपना अतिक्रमण हटा ले परंतु किसी के भी कान में जू नहीं रेंगी और अतिक्रमण जस का तस है।बता दें यह एक सार्वजनिक रास्ता है जिससे गांव के सभी लोग आवागमन करते हैं और बच्चे भी स्कूल जाते है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस प्रकरण पर हस्तक्षेप करते हुए उक्त आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की बात कही है।

बांदा -दिनांक 10 नवम्बर 2023 को इन्दिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में सामाजिक कार्यकर्ता व स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड अंबेसडर श्री राहुल जैन ने विद्यालय के बच्चों को सुरक्षित दीपावली मनाने व पटाखों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया तथा सुरक्षित दीपावली मनाने का संकल्प दिलाया। विद्यालय प्रबन्धक श्री संत कुमार गुप्ता जी ने बताया कि किस प्रकार से पटाखों से ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण होता है। जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ प पु-पक्षियों का जीवन खतरे में पड़ता है इन पैसो को बचाकर हम किसी गरीब की मदद कर सकते हैं विद्यालय के डायरेक्टर श्री जगनायक यादव जी ने बताया कि खुली के इस पर्व दीपावली के बारे में बताते हुए कहा कि त्यौहार इस प्रकार मनाये कि आप भी खुश रहें और दूसरों को भी खुशियां बांटे। धनवंतरि जयंती पर विद्यालय के चिकित्साधिकारी डा० जगदीश नारायण चंसौरिया ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए बच्चों को धनतेरस व दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन रेनू मिश्रा व ताजीन खान ने किया।

बांदा -प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा आज उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर वितरण लोक भवन लखनऊ में किया गया। प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 1.75 करोेड़ पात्र परिवारों को 2312 करोड़ के व्ययभार से निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का जनपद बांदा के विकास भवन सभागार में सजीव प्रसारण मा0 जलशक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद, मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इसी क्रम में जनपद बांदा में भी मा0 जलशक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 150 लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर वितरण हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मा0 मंत्री श्री रामकेश निषाद जी ने बडी संख्या में उपस्थित उज्जवला योजना की महिला लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए तथा उनकी सुविधाओं को बढाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनायें संचालित की हैं, जिससे कि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। इसी क्रम में उज्जवला योजना संचालित का महिलाओं को खाना पकाने में घूल एवं घुयें एवं उनकी कठिनाइयों से बचाव हेतु उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस सिलेण्डर दिये गये हैं तथा दीपावली के शुभ अवसर पर पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिल सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति, बेटी-बचाओ, बेटी-पढाओं, मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं को संचालित करने के साथ तीन तलाक की व्यवस्था को भी समाप्त करने का कार्य किया है। प्र्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को मिशन शक्ति के अन्तर्गत सुरक्षित एवं सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा 14 गैस एजेन्सियों के माध्यम से उज्जवला योजना के 150 लाभार्थियों क्रमशः श्रीमती जुगतिया बानो, श्रीमती नत्थी, श्रीमती रानी प्रजापति, श्रीमती आशमा, श्रीमती चुन्नी देवी, श्रीमती सुधा, श्रीमती कमला, श्रीमती मेजुला खातून सहित अन्या लाभार्थियों प्रतीकात्मक रूपये 610.95 पैसे के चेक का वितरण किया गया। उक्त धनराशि लाभार्थियों के खाते में सीधे बैंक के माध्यम से भेजी जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, नोडल अधिकारी उज्जवला योजना श्री शरद कुमार, जिला विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, श्री पे्रम नारायण, जिला पूर्ति अधिकारी श्री उबैदुर्रहमान सहित अन्य अधिकारीगण सहित महिला लाभार्थी उपस्थित रहीं।