बांदा में अनाज मंडी का भाव कुछ इस प्रकार रहा।
सुनिए बांदा फल मंडी के भाव कुछ इस प्रकार से है
सुनिए बांदा सब्जी के मंडी भाव जो इस प्रकार से है।
बांदा -जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि केन जल महा आरती में श्रद्धालुजनों ने देश के वीर अमर शहीदों को याद किया तथा उनकी याद में दो मिनट का मौन रखकर दीपदान करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने आगे बताया कि प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में श्रद्धालु जनों की उपस्थिति में केन जल महा आरती का आयोजन किया गया तथा सभी ने मां केन के चरणों में शीश झुकाते हुए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान केन आरती में उपस्थित समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा कि इस मंगलवार की आरती में देश के वीर सपूतों को याद किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर तथा दीपदान करते हुए उन्हें याद किया गया। आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर त्योहार या बड़े महापर्व में हमारे देश के वीर सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है क्युकी जब वो देश को सुरक्षा प्रदान करते हैं तभी हम सब अपने - अपने घरों में त्योहार मना पाते हैं और हर देशवासी को उनका आभारी होना चाहिए। वहीं केन नदी को लेकर जिलाध्यक्ष ने कहा कि विसर्जन की गई मूर्तियों के अवशेष अभी भी केन जल में पड़े हुए हैं जिससे गंदगी जमा हो गई है, लगातार समिति के द्वारा प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। समिति पुनः प्रशासन से निवेदन करती है कि जल्द से जल्द इन अवशेषों को बाहर निकलवाए जिससे पानी में गंदगी एम जमने पाए , चूंकि पूरा जनपद इसी पानी से सिंचित होता है इसलिए इसका स्वच्छ होना बहुत आवश्यक है। इस दौरान केन जल महा आरती में श्रद्धालुजन मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संतोष मिश्रा जी उपस्थित रहे भाजपा जिला मंत्री किरण सेठी सरस्वती गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष प्रेम गुप्ता जिला मंत्री महेश प्रसाद गुप्ता महुआ ब्लॉक अध्यक्ष पुन्ना लाल विश्वकर्मा बड़ोखर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा जिला सोशल मीडिया प्रभारी आशु प्रजापति समिति के तमाम पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे।
सिंचाई विभाग की ओर से चित्रकूट के भदेड़ू से 20 किलोमीटर की नहर पक्की की जा रही है। इसमें भ्रष्टाचार किए जाने की शिकयत आ रही है।
राम लीला समिति की और से राम लीला मैदान में दीवारी नृत्य कला प्रतियोगिता हुई। आसपास के 10 गांव में प्रदर्शन किया जिसमें निजामत पुरवा ( छनेहरा) टीम ने शानदार प्रदर्शन कर शील्ड मे हाथ मारा।
पत्र विक्रेता संघ सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने वितरकों को माला पहनाया और मिष्ठान वितरण किया। 50 वर्षों से लगातार नंदकिशोर शिवहरे पैदल पेपर बांट रहे हैं। उन्हें फील्ड व शाल देकर सम्मानित किया गया
मुख्य विकास अधिकारी वैद प्रकाश मौर्य ने तिंदवारी गौशाला का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने गौशाला की पूजा कर गए को हरा चारा व गुंड आदि खिलाया ।
सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य मे विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर वीसी के माध्यम से बैठक की गईं। इस यात्रा का आयोजन नंबर माह के तीसरे सप्ताह से किया जाएगा।
Banda दीपावली के अगले दिन शहर से लेकर गांव तक गोवर्धन पूजा की गई अतर्रा निवासी महिला गिरिजा तिवारी बताती है कि इस पूजा से हमारे परिवार पर आए तमाम तरह की मुश्किलों का शमन होता है
