आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम जानेंगे की पैसों की बचत की शुरुआत कैसे की जा सकती है

Transcript Unavailable.

आपका पैसा आपकी ताकत की पहली कड़ी में हम सुनेंगे की कैसे बचत कर सकते हैं और डिजिटल लेन देन क्यों जरुरी है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण ब्लॉक से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विमला देवी से हुई। ये बताती है कि मोबाइल वाणी से इन्हे आगे बढ़ने की जानकारी मिली। इसके बाद बैंक से लोन लेकर सब्ज़ी की खेती की। अब इससे व्यापार कर पैसा आता है। जो पैसा बनता है ,उसे आगे खेती में ही लगाते है। खेत में गेहूं और चावल होता है ,उससे व्यापार करते है। मोबाइल वाणी से अच्छी जानकारी मिलती है