उत्तर प्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग से रीता देवी ने 55 वर्षीय कुंता देवी से बातचीत की जिसमें कुंता देवी ने जानकारी दी की वो समूह से पैसा ले कर अपना दूकान बड़ा करना चाहती हैं। इसके साथ ही वो खेती का भी काम करती हैं। अगर पैसा मिला और सहायता मिला तो छोटा छोटा काम कर आगे बढ़ना चाहती हैं