उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के सरानापुर से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता गुप्ता से हुई। सुनीता कहती है कि इनका सिलाई का दूकान है और कॉस्मेटिक का दूकान खोली है। सिलाई का कार्य में बारह से पंद्रह लड़कियाँ है। आर्डर ला कर सिलाई का काम होता है साथ ही सिलाई कोचिंग भी देती है।इन्हे सिलाई सेंटर का आईडिया ग्राम वाणी सुन कर आया। अब ये सिलाई सेंटर का विस्तार करना चाहती है।