उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला से हमारे श्रोता उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि वह सैनेटरी पैड का व्यवसाय करना चाहती हैं ।वह सैनेटरी पैड को शुरुआत में 25 के रेट में ही बेचेंगी। इसकी ट्रेनिंग तो नहीं ली है लेकिन ये घर पर देख कर इसका व्यापार करने का सोची है। अगर इसको लेकर ट्रेनिंग कुछ मिलेगा तो ये करना चाहेंगी साथ ही बाद में अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षित करेंगी