उत्तरप्रदेश राज्य के ग्राम पंचायत बल्लीपरवा,जिला मिर्ज़ापुर से शीला देवी,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनको उद्यमी वाणी सुनकर अच्छा लगा। पहले उनको बिज़नेस के बारे में ये आईडिया नहीं था की अगर बिज़नेस में कोई परेशानी आएगी तो उसका कैसे निदान किया जाए।लेकिन उद्यमी वाणी सुनकर उनको बिज़नेस करने में आसानी हो गया।उनका दूकान अच्छे से चल रहा है।