हेलो मेरा नाम रमेश कुमार ,उम्र 35 साल ,मैं मिर्ज़ापुर से बोल रहा हूँ ,पिन कोड नंबर है 231001 और मैं प्रवासी मज़दूर के बारे में बताना चाहता हूँ ,जो कि यहाँ से पलायन करते है ,सिटी बाहर में काम करने के लिए ,यहाँ पे परमानेंट काम नहीं मिल पाता है इसीलिए बाहर में जा के काम करते है ,वहां काम हमेशा मिल जाता है ,और जो सरकारी संस्था है जैसे की मान लीजिये हॉस्पिटल हो गया ,वहां पे सुविधा न मिलने की वजह से लोग बाहर में अपना ट्रीटमेंट करवाते है ,प्राइवेट में।