आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे और जानेंगे समूह व बैंक ,माइक्रो फाइनेंस समूह से लोन लेने से जुड़ी जानकारी..

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे और जानेंगे सरकारी बीमा योजना से जुड़ी जानकारी

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से फूलमती चौधरी,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महिला के नाम से जमीन होने पर महिला को लाभ है। अगर जमीन में नाम हो जाता है तो वो मालिकाना हक़ रखती है ,इससे महिलाओं में संतुष्टि होता है। महिला अब बढ़ रही है ,समूह से पैसा लेकर रोजगार कर रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद इमरान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एस. एन. द्विवेदी से हुई। एस. एन. द्विवेदी यह बताना चाहते है कि महिलाओं को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। महिलाएं घरेलू सामानों का उत्पादन करने के लिए ग्रामीण स्तर पर लघु उद्योग स्थापित करके अपने जीवन स्तर को बढ़ा सकती हैं। इसके अलावा, छोटे घरेलू उत्पाद तैयार करने और उन्हें बेचने के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को जोड़ने के लिए एक एजेंसी विकसित की जानी चाहिए, जिसके माध्यम से उन्हें मार्केटिंग की सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से अरविन्द श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए एक कार्यक्रम भी सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से चलाया जा रहा है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बहुत प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन अगर आप देखें तो आज भी कहीं न कहीं लोग वहीं खड़े हैं जहां हम खड़े थे कई कारण हैं कि महिलाओं का आर्थिक विकास उतना सफल नहीं रहा है जितना होना चाहिए था। जैसे कि अपने परिवार के साथ उनकी स्वतंत्रता की कमी और बाहर काम करने में असमर्थता। गुमराह करने वाली और रूढ़िवादी परंपरा के कारण महिलाएं अभी भी पीछे हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि महिलाएं कुछ नहीं कर रही हैं। आज ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जिन्होंने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अपनी वित्तीय स्थिति को काफी मजबूत किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि महिलाओं को शिक्षित बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से फूलमती चौधरी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि महिलाएँ मनरेगा में अपना योगदान दे रही है। गाँव में मनरेगा का काम में महिला की भागीदारी है। इससे देश का विकास में प्रगति तो हो रहा है साथ ही महिलाएँ अपने बलबूते पर परिवार का भरण पोषण कर रही है। यह उनका जीविका का श्रोत बन गया है। साथ ही जीविका से जुड़कर भी महिला अपना व्यवसाय कर रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से रमजान अली ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं के विकास के लिए सबसे पहले तो महिलाओं को रोजगार से जुड़ना चाहिए। साथ ही समूह से जुड़कर भी महिलाएं सशक्त बन सकती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली , मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि एक व्यक्ति से बात करने पर मालूम चला कि स्वयं सहायता समूह के द्वारा महिलायें आत्मनिर्भर बन रही है और आगे बढ़ रही है। सर्फ़ का काम हो रहा है जिससे महिलाओं का आय का श्रोत बन रहा है। महिलायें सशक्त हो रही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई। हमारे श्रोता यह बताना चाहते है कि सहायता समूह की महिलायें और आंगनबाड़ी की कार्यकर्त्ता बहुत अच्छा काम कर रही है। ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सहायता समूह से जुड़ना चाहिए। महिलाओं के योग्यता के अनुसार वैकेंसी है। हमारी सरकार छोटी -छोटी फैक्ट्री लगा रही है जिससे जुड़ कर महिलायें काम कर सकती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से विजय पाल चौधरी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई। हमारे श्रोता यह बताना चाहते है कि महिलाओं को भी बढ़ावा मिलना चाहिए। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा योजनाएं लाना चाहिए। सरकार जो योजनाएं ला रहे है उसका महिलाओं को लाभ मिल सकता है। महिलाओं को जमीन पर मालिकाना हक़ मिलना चाहिए।