उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से विजय पाल चौधरी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सरोज देवी से हुई। सरोज कहती है कि इन्होने अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम को सुना और जागरूक हुई। अब इन्होने निर्णय लिया कि अपनी संपत्ति में बेटियों को भी अधिकार देंगी। जितना सेवा बेटे करते है बेटियां भी उतना ही सेवा करती है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से विजय पाल चौधरी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रीना से हुई। रीना कहती है कि महिलाओं को पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिलने से विवाद पैदा होगा। इसीलिए ये बेटियों को पिता की संपत्ति में हिस्सा देने के ख़िलाफ़ है

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि एक श्रोता खुशलाल वर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा की वो अपनी संपत्ति में बेटी को भी हिस्सा देंगे। बेटा और बेटी में कोई भेदभाव नहीं करेंगे। इनके विचार में बदलाव मोबाइल वाणी को सुन कर आया।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से साहिल से हुई। साहिल कहते है कि इन्होने अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम सुना ,इनके अनुसार अगर बेटियों को पिता की पैतृक संपत्ति में अधिकार मिलेगा तो परिवार में विवाद पैदा होगा

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनिल से हुई। अनिल कहते है कि इन्होने अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम सुना ,जिसके बाद इन्हे विचार आया कि बेटियों को भी जमीन में अधिकार मिलना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कैलाश से हुई ,कैलाश कहते है कि ये बस्ती मोबाइल वाणी सुनते है और इससे प्रभावित हुए है। इस माध्यम से इन्हे विचार आया कि जमीन अधिकार में बेटों के सामान बेटियों को हिस्सा देंगे

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से विजय पाल चौधरी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सरोज देवी से हुई। सरोज कहती है कि वो अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम को कई बार सुनी है। अब इनके मन में भी विचार आया कि ये भी अपनी बेटी को पैतृक संपत्ति में हिस्सा देंगी।आजकल बेटियां किसी मामले में कम नहीं है। सुख दुःख में बेटियाँ अपने माता पिता के साथ खड़ी रही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से विजय पाल चौधरी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रियंका से हुई। प्रियंका कहती है कि वो अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हुई है। अब इन्होने तय किया है कि ये भी अपनी बेटी को पैतृक संपत्ति में हिस्सा देंगी

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रोहन वर्मा से हुई। रोहन वर्मा कहते है कि बेटियों को पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिलना चाहिए। क्योंकि बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है। सुख दुःख में बेटियां अपने माता पिता के साथ खड़ी रहती है। भूमि अधिकार मिलने से बेटियां सशक्त होगी और अपने जीवन में आगे बढ़ेगी