उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिले से संस्कृति श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महिलाओं को घर की मालिक नहीं कहा जाता है जबकि वो घर का देखभाल पूरी तरह से करती है। जब बात आती है जमीन में अधिकार देने कि तो महिलाओं को पीछे रखा जाता है। महिलाओं को जमीन देना कानून नहीं बल्कि सम्मान का विषय है। जिस घर को वो संभालती है उस घर की जमीन पर नाम होना सही है