उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक पुरुष से हुई। ये कहते है कि महिला को जमीन मिलना चाहिए लेकिन उन्हें उनके पति के हिस्सा में जमीन मिलना चाहिए। अगर माता पिता के जमीन में हिस्सा लेते है तो आगे चल कर परिवार में भाई की शादी के बाद विवाद उत्पन्नहो सकता है।
