उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सलमा खातून से हुई। सलमा कहती है कि माता पिता के न रहने पर जैसे बेटे को जमीन मिलता है वैसे ही बेटियों को भी मिलना चाहिए। इससे महिलाओं का मनोबल बढ़ेगा। भाई की तरह बेहेन के पास भी जमीन रहेगा ,दोनों साथ में रहेंगे।
