उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से संस्कृति श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लोग सोचते है कि घर बेटा संभाल लेगा। जमीन को लेकर महिलाओं पर विचार नहीं किया जाता है। अगर महिला के पास जमीन होता है तो वो आर्थिक रूप से मज़बूत हो पाती है। बेहतर निर्णय ले पाती है। अपने परिवार को सहयोग कर पाती है। अब कानून भी कहता है कि बेटा और बेटी को बराबर का हक़ है। बस जागरूकता फैलाने की ज़रुरत है। अब जब भी घर में विरासत की बात हो तो यह समझना ज़रूरी है कि बेटी भी घर का हिस्सा है
