मैं अरविन्द श्रीवास्तव उत्तरप्रदेश बस्ती से , आज मैं अनचाहे गर्भ से कैसे बचे इस बारे में जानकारी देना चाहता हूँ। जैसा की अनचाहे गर्भ से बचने के दो उपाय है एक तो प्राकृतिक और दूसरा है अप्राकृतिक। अप्राकृतिक में गर्भ निरोधक गोली या फिर कंडोम या और भी बाजार में इजेक्शन चलते है जिससे की लगवाया जा सकता है, और जिस कारण से अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता है। इसके लिए बहुत ही ध्यान देने की आवश्कयता होती है, और गर्भ निरोधक गोली कब से शुरू किया जाए इस बारे में जानकारी देना बहुत आवश्यक होता है। आजकल लीग गलत तरीके से निरोधक गोली का इस्तेमाल कर लेते है। जिससे की गर्भ ठहरने के चांसेस बढ़ जाते है