उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अफ़साना खातून से हुई। अफ़साना खातून यह बताना चाहती है कि वह अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम को सुनती है और उनके मन में यह विचार आया है कि जितना हिस्सा लोग बेटों को देते है उतना ही हिस्सा बेटियों को भी देना चाहिए।