उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से विजय पाल चौधरी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रामानंद से हुई। रामानंद यह बताना चाहते है कि मोबाइल वाणी पर चलाये जा रहे कार्यक्रम अपनी जमीन अपनी आवाज़ ,आने वाले समय में परिवार में बगावत का कारण बन सकता है। उनका मानना है कि यह समाज के अहित में होगा। महिला को जमीन में अधिकार देना परिवार में सम्बन्ध विछेद करना जैसा है। समाज के लोग इसके खिलाफ हो सकते है।