उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद अज़ीज़ से हुई। अज़ीज़ बताते है कि पैतृक संपत्ति में जितना अधिकार बेटा का होता है ,उसका आधा बेटी का होना चाहिए। वो इस बात के समर्थन में है .ये भी अपने बच्चों को बराबर का अधिकार देंगे