उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से देवराज से हुई। देवराज बताते है कि वह मनरेगा के तहत बहुत दिनों से काम कर रहे है। उनको एक दिन का वेतन 237 रुपया दिया जाता है, और वह चाहते है कि कम से कम 400 रुपया वेतन दिया जाए। समय से पैसा नहीं मिलता है।