नाम विशाल सिंह पिता का नाम विजय सिंह ब्लॉक हजूरपुर थाना हुजूरपुर तहसील पयागपुर जिला बहराइच मोबाइल नंबर 8795 59 3634

नाम विशाल सिंह ब्लॉक हुजूरपुर थाना हुजूरपुर तहसील पयागपुर जिला बहराइच

उत्तरप्रदेश राज्य के ब्लॉक पयागपुर जिला बहराइच से साक्षी सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से शक्ति तिवारी से बातचीत की।बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाएं अपने खेतों में काम करती हैं उसमे उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता दूसरों के खेतों में काम करती हैं तो उन्हें मजदूरी मिलता है। उनका कहना है कि महिलाओं को पढ़ाई लिखाई में ध्यान देना होगा तभी वे आगे बढ़ पायेंगी

उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी पाण्डेय मोबाइल वाणी के माध्यम से जोखनलाल वर्मा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है।महिलाएं समूह भी दो साल से चला रही हैं लेकिन उसमें कोई योजना भी नहीं आ रही है।महिलाओं के लिए शिक्षा की कोई व्यव्सथा नहीं है उनके विकास के लिए कोई योजना भी नहीं चलायी जा रही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला के गंगापुर से शालिनी पाण्डेय मोबाइल वाणी के माध्यम से गीता से बातचीत की।बातचीत में उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों की तरह यहाँ की औरतें भी खेती का हिस्सा हैं, लेकिन बदले में उन्हें करना पड़ता है। इसका कोई लाभ नहीं है जैसे कि अगर महिला किसी के स्थान पर मजदूर के रूप में काम करती है, तो उसे उससे पैसा मिलता है, लेकिन अगर वह अपने खेत में काम करती है, तो उसे इससे कोई विशेष लाभ नहीं मिलता है,अगर वे घर पर काम करते हैं तो उन्हें कुछ नहीं मिलता , इसलिए उनके नाम पर खेत का दस प्रतिशत दिया जाना चाहिए और उन्हें यह खेती करने, गन्ना लगाने या फसल लगाने के लिए कहा जाना चाहिए। इससे उनका विकाश होगा और वे आगे बढ़ेंगी। गीता जी का कहना है कि चाहे वह पुरुष हो या महिला, उन्हें शिक्षित होने की आवश्यकता है। जब वे शिक्षित होंगी तो अच्छा स्वास्थ्य होगा इसलिए उन्हें ठीक से शिक्षित किया जाना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला के गंगापुर से शालिनी पाण्डेय मोबाइल वाणी के माध्यम से शिवकुमार पांडे से बातचीत की।बातचीत में उन्होंने बताया कि देश के जिन गाँवों में औरतें खेती का हिस्सा हैं, वहाँ उन्हें बदले में किसी भी तरह का लाभ नहीं मिलता है।हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और अधिकांश ग्रामीण आबादी गाँवों में रहती है। सबसे पहले उन्हें शिक्षा की आवश्यकता है, अगर वे शिक्षित होंगे तो उनके पास कुछ रोजगार या व्यवसाय होगा।साथ ही उन्होंने बताया कि रोजगार को तभी बढ़ावा दिया जाएगा जब महिलाओं को शिक्षित किया जाएगा। सबसे पहले आरक्षण महिलाओं के नाम पर होना चाहिए पचास प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के नाम पर होना चाहिए तभी वे आगे बढ़ेंगे।

उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम ग्राम गंगापुर के निवासी माला पांडेय से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया की अच्छे घर की महिलायें खेत में काम करने नहीं जयेंगी या अच्छे घर के पुरुष अपने घर की महिलाओं को खेत में काम करने नहीं देंगे। महिला अगर अपने ही खेतो में काम करेगी तो उसकी कोई मजदूरी बनेगी ही नहीं। औरतें अगर हों और अगर उनके पास सिलाई कढ़ाई की डिग्री हो, तो वे गाँव में केंद्र चला सकती हैं और बाकी महिलाओं को सीखा सकती है। सरकार को यह भी होना चाहिए कि नई मशीनें बनाई जाएं और गाँव तक पहुँचाई जाएं और सरकार को महिलाओं के लिए कुछ करना चाहिए ,उनकी मदद करनी चाहिए, जैसे कि अगर वे खेती कर रहे हैं, तो उन्हें पूरी जानकारी दी जानी चाहिए कि जो भी नई मशीनें आती हैं। महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलना चाहिए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके