उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह की बातचीत मोबाइल वानि के माध्यम से कन्हैया लाल से हुई ।कन्हैया लाल यह बताना चाहते हैं कि सड़क खराब है और सड़क को बनना चाहिए ।कई लोगों को राशन नहीं मिलता है ।अगर सरकार द्वारा गांव में कोई कंपनी खुल जायेगा तो महिलाओं को काम मिलेगा ।महंगाई बहुत बढ़ गई।महंगाई के कारण घर का खर्चा नहीं चलता है
