नमस्कार साथियों मैं नरसिंहपुर से निकेत अवधिया साथियों नरसिंहपुर जिले के तहसील गाडरवारा में होली के त्योहार पर 6 बच्चे नहाने के लिए अपने मित्रों के साथ गए जहां पर नहाते समय गहरे मैं जाने के कारण डूब गये जिसमे एक बच्चा की वही पर मार ज्ञ व दुसरा बच्चा सरकारी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई ।

नमस्कार साथियों मैं निकेत अवधिया नरसिंहपुर से हाल ही में नरसिंहपुर के राधा कृष्ण कॉलोनी में जिला चिकित्सालय में कार्यरत ड्राइवर राकेश ठाकुर की हत्या की गई जिसमें पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई थी आज 21 3.2024 को कैसे में उनके ही बेटे सुधांशु का नाम आया है कहां जा रहा है कि सुधांशु और उनके पिता राकेश जी की रात को 12:00 किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और वह इतनी बढ़ गई कि गुस्से में सुधांशु ने चिप उठाकर अपने पिता की ऊपर मार दी थी जिससे उनकी मौत होने का कारण बताया जा रहा है इस केस में आगे भी जांच पड़ताल चल रही है।

ज्ञापन

नमस्कार साथियों में निकेत अवधिया नरसिंहपुर से जिला नरसिंहपुर अंतर्गत करेली के समीप डोंगरगांव थाना अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर में एक ट्रक चालक बिजली की तार के नजदीक आकर फस गया जिसे निकालने हेतु विद्युत कर्मचारी लाइनमैन द्वारा निकालने की कोशिश की जा गई जिसमें विद्युत लाइनमैन द्वारा अपनी और ट्रक को लाने के दौरान केविल ट्रक से टकरा गई जिस वजह से लाइनमैन की मौके पर करंट की चपेट में आने से मौत हो गई फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक की जानकारी व वहां स्थित लोगों द्वारा जा पूछताछ व उचित कार्रवाई की जा रही है एवं लाइनमैन से भी पूछताछ व कार्रवाई की जा रही है।

आज एसपी ऑफिस में एक मामा लगाई एसपी महोदय से कि जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाए जा रहे हैं दहेज के नाम पर बेटियों बेटियों पर किए जाते हैं अत्याचार

खमतरा रेलवे ट्रेक के पास मिला अज्ञात व्यक्ति 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में किया गया भर्ती इसकी पहचान नही हो पा रही हैं। कही किसी भी सज्जन को इसकी जानकारी हो तो नरसिंहपुर जिला अस्पताल चौकी पुलीस से सम्पर्क करें।

मंगवानी थाना अंतर्गत हुई दुर्घटना में मृत हुए दंपत्ति मृत महिला के पेट में पल रहे बच्चे को बचाने पुलिस विभाग व अस्पताल प्रबंधक हुए सक्रिय

राजघाट पर अंतिम संस्कार,बड़ी संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

दुखद खबर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 मुंगवानी थाना अंर्तगत हुई दुर्घटना में मृत हुए दम्पति । मृत महिला के पेट मे पल रहे बच्चे को बचाने पुलिस विभाग व अस्पताल प्रबंधन हुआ सक्रिय लेकिन नहीं बच सकी गर्भस्थ शिशु की जान।

गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि की अर्पित