दोस्तों, मोबाइलवाणी के अभियान क्योंकि जिंदगी जरूरी है में इस बार हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं, जहां आपका अनुभव और राय दोनों बहुत जरूरी हैं. इसलिए हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में बच्चों को साफ पानी किस तरह से उपलब्ध हो रहा है? क्या इसमें पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र आदि मदद कर रहे हैं?आप अपने परिवार में बच्चों को साफ पानी कैसे उपलब्ध करवाते हैं? अगर गर्मियों में बच्चों को दूषित पानी के कारण पेचिस, दस्त, उल्टी और पेट संबंधी बीमारियां होती हैं, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से बच्चों का इलाज संभव है या फिर इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड रहा है? जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें वहां पीने का साफ पानी मिल रहा है? अगर नहीं तो वे कैसे पानी का इंतजाम करते हैं?
हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होंगी
प्रतिवर्ष अनुसार जिले में स्थित आंचल संपत्तियों के मूल्य निराधारण के लिए गाइडलाइन वर्ष 2024 25 में प्रस्ताव केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल को प्रेषित किए जाने हैं
जनकल्याणकारी योजनाओं का लिया लेखा जोखा
चौपाल में 15 विभागों द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई
लोगों को स्वच्छता के लिए किया जागरूक, दिलाई शपथ
ग्राम चौपाल का आयोजन गोटेगांव तहसील के ग्राम नेगुंवा श्रीनगर में 15 फरवरी को किया गया है
नरसिंहपुर मोबाइल वाणी गोटेगाँव ब्लॉक करकबिल से डॉ . विनय पटेल यहाँ हमारे क्षेत्र में एक परिवार है जिसके पिता का नाम बेगम सिंह है जो एक पटेल हैं । अपने बेटे की आकस्मिक मृत्यु के कारण , उन्होंने कलेक्ट्रेट और पंचायत में हर जगह आवेदन किया था , लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है । इसलिए यह परिवार उम्मीद करता है कि इस मोबाइल बाड़ के माध्यम से , सरकार के नियमों के अनुसार उस परिवार को जो भी वित्तीय सहायता प्रदान की जा सकती है , यह परिवार बहुत गरीब है और दिहाड़ीदार और लड़की की उम्र अठारह और उन्नीस साल थी , इसलिए यह पीड़ित परिवार के लिए एक बड़ा झटका है । इस सुरक्षा में सरकार के जो भी नियम हों , उनमें उन्हें मदद मिलनी चाहिए ।
ग्राम के रामघाट के समीप इंदिरा कॉलोनी के वाशिंदे पंचायती सुविधाओं के मोहताज बने हुए हैं स्थिति यह है कि इस मोहल्ले के रहवासियों को रामघाट में जमे गंदे पानी की बदबू से कई महीनो से परेशान है बावजूद इसके स्थानीय जन समस्याओं पर पंचायत उदासीन बनी हुई है मोबाइल वाणी ने इस संबंध में चेक डैम का जमा पानी बन रहा बीमारियों का कारण बना खबर पर संज्ञान लेकर पंचायत ने 3 फरवरी को स्टॉप डैम में हैमर मशीन चलाकर लगभग 2 फीट लंबा चौड़ा दो जगह से काटकर ऊपर का गंदा पानी तो निकाल दिया परंतु नीचे की गंदगी साफ नहीं की जिससे रामघाट में जमा पानी की गंदगी से उठने वाली बदबू अभी तक जस की तस बनी है वही मजबूत स्टॉप डैम को तोड़ने से स्थानीय नागरिकों में रोष बना हुआ है उनका कहना है कि पंचायत ने शॉर्टकट तरीके से हैमर मशीन चलाकर मजबूत डैम को क्षतिग्रस्त कर दिया है