नमस्कार आज शनिवार 10 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। आखिरी मौत एक आठ साल के बच्चे की हुई है। इस बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से ही राज्य सरकार पर कई सवाल उठ रहे हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि राज्य सरकार अवैध बारूद भंडारण को लेकर हरकत में आई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई शहरों में गुरुवार को अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर मोहन यादव सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। वहीं सीएम मोहन यादव का कहना है कि इस मामले में सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। मध्यप्रदेश राज्य में बच्चों के कुपोषण की स्थिति को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहा है और एक बार फिर कुछ ऐसी ही जानकारी सुनने में आ रही है। विधानसभा में सरकार की ओर से पेश की गई जानकारी में बताया गया है कि 1.36 लाख से अधिक बच्चे कुपोषण और अति कुपोषण से जूझ रहे हैं और सबसे खराब स्थिति जनजातीय बाहुल्य जिलों में दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर से दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 29 हजार 830 बच्चे अतिकुपोषण और 1 लाख 6 हजार 422 बच्चे अतिकुपोषण का शिकार हैं। ये जानकारी शुक्रवार को विधान सभा में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत की गई है। n प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी, 2024 को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। पीएम मोदी दोपहर लगभग 12:40 बजे वे मध्य प्रदेश के झाबुआ में लगभग 7500 करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। लोकसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी के यह दौरे अहम माने जा रहे हैं। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी

जैसा की आपको पता है की बच्चों के पेट में होने वाले कृमि संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेशभर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान चलाये जा रहे है जिससे बच्चे स्वस्थ्य और सुरक्षित रहे। हर साल 10 फरवरी को भारत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाता है।इस दिन सभी आँगनबाड़ी केन्द्रो , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर एवं सभी प्राथमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में 1 से 14 वर्ष तक के बच्चों में कीड़ों के असर को खत्म करने की दवा खिलायी जाती है। देश भर में बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार और कृमि मुक्ति के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए उठाया गया यह एक सराहनीय कदम है। दोस्तों हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कृमि रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक खास थीम बनाई गयी है.,इस साल यानी 2024 की थीम है “एसटीएच हटाएं: बच्चों के स्वस्थ भविष्य में निवेश करें”। यह थीम देश को कृमि मुक्त कैसे करें,यह समझने में मदद करने के लिए बनायीं गई है। कृमि रोग बच्चों में होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो बच्चो के मानसिक और शारीरिक विकास को प्रभावित करता है। इसलिए आइये हम सब मिलकर एक संकल्प ले और इस अभियान का हिस्सा बन कर देश को कृमि मुक्त बनाये और बच्चों के भविष्य को सुंदर बनाये और सुरक्षित करें। मोबाइल वाणी परिवार की और से आप सभी श्रोताओं को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार आज गुरूवार 9 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। - मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों के दल ने राज्यपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के सांसदों और विधायकों के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक दल का कहना है कि मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के लिए केवल भाजपा सांसदों से 50 करोड़ रुपए और विधायकों से 15 करोड़ रुपए तक के प्रस्ताव मांगे है। जबकि कांग्रेस के सांसदों और विधायकों की उपेक्षा करक उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है। कांग्रेस ने सीएम पर पद की शपथ का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से कार्रवाई की मांग की है। - इंदौर में 18 दिन की नवजात बेटी को पिता झोले में भरकर झाड़ियों में फेंक आया। मां को जब बेटी घर में नहीं दिखी तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज देखे तो पिता उसे झोले में ले जाते नजर आया। पूछताछ में उसने बताया कि दूसरी बेटी होने पर परिवार वाले ताना देते थे। मामला हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर में गुरुवार का है। पुलिस ने मासूम को सांवेर रोड पर निर्माणाधीन जेल परिसर के पास से बरामद किया। उसकी हालत ठीक है। बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया गया है। - मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले दलबदल का दौर जारी है। कांग्रेस को प्रदेश में लगातार दूसरे दिन झटका लगा, जबलपुर के एक और नेता शशांक शेखर ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। इससे पहले कल जबलपुर में कांग्रेस के महापौर जगतबहादुर अन्नू भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी

प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है । दक्षिण , पूर्वी मध्य प्रदेश में बूंदाबांदी बारिश संभव है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। आज तारीख 8 फरवरी गुरुवार का दिन है, सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें।

Transcript Unavailable.