Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार साथियों मैं निकट अवड़िया नरसिंहपुर जिला से आप सभी का स्वागत करता हूं दोस्तों नरसिंहपुर जिले में काफी माह से एक समस्या जो आम नागरिको के लिए बनी हुई है वह है जिले में चौराहों पर एवं सड़कों के किनारे फैल रहा कचरा जिस पर किसी भी नगर पालिका अधिकारी सीएमओ या नगर पालिका अध्यक्ष का ध्यान नहीं है नहीं कचरा बल्कि नही नालियों की उचित साफ-सफाई की जाती है जिस वजह से नालियां दूषित होने से गंदगी एवं बीमारियां भी फैलती हैं रास्ते पर कचरा होने की वजह से व्यापारी वर्ग भी इसकी शिकायत नगर पालिका में करते-करते थक जाते हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं होती है नगर पालिका में सफाई कर्मियों से बात करने पर पता चलता है काफी माह से वेटन नहीं मिलने से ट्रस्ट है जिस वजह से वह भी काम सही ढंग से नहीं करते हैं ना ही सड़कों पर झाड़ू लगाई जाती है वह मजबूरी बस अगर काम करते हैं तो किसी अधिकारी या अध्यक्ष के कहने पर ही करते हैं जिसका मेहनत का कुछ उन्हें बाद में मिल जाता है। आगे उनका कहना यही है कि उनकी भी कोई सुनवाई नगर पालिका में नहीं होती है जिसके लिए बच्चे अपने वेतन के लिए भटकते हुए रहते हैं मेरा कहना ऐसे में यही है कि नगर पालिका अध्यक्ष सीएमओ साहब कलेक्टर साहिब शीतला पटले जी व मध्य प्रदेश सरकार इन सारी समस्याओं को ध्यान में रखकर सुधार करें। धन्यवाद

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक आदित्य नेमा के आने पर मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है जहां कई वर्षों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की ओपीडी संख्या 15  के पार नहीं हुई वही आदित्य नेमा के अटैचमेंट के बाद मरीजों की संख्या 70 से 80 पर पहुंच रही है ज्ञात हो  ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक डॉक्टर आदित्य नेमा की पद स्थापना को ढाई वर्ष हो गए है परंतु  ग्राम आमगांव बड़ा के क्षेत्र वासियों को उनकी सेवाओं का लाभ 15 दिन पूर्व से मिल रहा है आदित्य नेमा की स्वास्थ्य सेवाओं के कारण दिनों दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है  स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में होगा सुधार डॉ आदित्य नेमा ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमगांव बड़ा मैं स्टाफ बढ़ाने हेतु पत्र जारी कर रहे हैं जिसमें स्टाफ नर्स ड्रेसर एएनएम   नियुक्ति की मांग की जाएगी महिलाओं की जॉच सर्वाधिक

. * संत शिरोमणि आचार्य श्री 1008 विद्यासागर जी महाराज की संलेखना पूर्वक समाधि विगत 18 फरवरी 2024 को सम्पन्न हुई। ऐसे महान संत की संलेखना पूर्वक समाधि छत्तीसगढ़ की धरा पर होना छत्तीसगढ़ को विशेष स्थान का दर्जा देता है। सकल जैन समाज आमगांव बड़ा द्वारा आचार्य श्री 1008 विद्यासागर जी महामुनि राज के प्रति विनयांजलि सभा का आयोजन 25 फरवरी दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक विवेकानंद स्कूल में किया गया। विनयांजलि कार्यक्रम में आए अतिथिगण एवं सकल जैन समाज के सदस्य आचार्य श्री के चरणों में अपनी भावना व्यक्त की। "विनयांजलि सभा" के पूर्व अतिथियों और सकल जैन समाज द्वारा आचार्य श्री के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर मंगलाष्टक आचार्य छत्तीसी विधान" एवं आचार्य श्री की "पूजन" की गई एवं सकल जैन समाज द्वारा समाधिस्थ आचार्य श्री 1008 विद्यासागर जी महामुनि राज के प्रति "विनयांजलि" एवं उनके द्वारा विश्व कल्याण, राष्ट्र कल्याण एवं आत्म कल्याण हेतु प्रशस्त मार्ग से प्रेरणा लेने तथा गुरुदेव को "श्री सुमन अर्पित" करने के लिए "विनयांजलि" सभा का आयोजन हुआ आऐ हुए अतिथियों ने भावपूर्ण विनयांजलि अर्पित की

पत्रकार सूरक्षा कानून एवं पत्रकार हितों से जुड़ी अन्य मांगों को लेकर नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से भोपाल तक पैदल यात्रा निकाली जा रही है,जिसमे नरसिंहपुर के पत्रकार ललित श्रीवास्तव एवं ताराचंद्र पटेल भोपाल तक पैदल यात्रा करेंगे तत्पश्चात मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मध्यप्रदेश के पत्रकारों हेतु आवश्यक एवं अनिवार्य मांगों से अवगत कराएंगे। इस यात्रा मे अलग अलग नगरों के अनेक पत्रकार साथी भी क्रमशः एक नगर से दूसरे नगर तक सहयात्री के रूप मे सम्मिलित होंगे, साथ ही अनेक नगरों के पत्रकार साथी एवं सामाजिक संगठन सामूहिक रूप से पत्रकार अधिकार यात्रा का स्वागत करेंगे। यह यात्रा नरसिंहपुर के गाँधी चौक से 1 मार्च दोपहर 11 बजे प्रारंभ होगी जहाँ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं परिष्ठ पत्रकारों के उद्बोधन के पश्चात दोनों पत्रकार ललित श्रीवास्तव एवं ताराचंद्र पटेल के साथ नरसिंहपुर के अनेक पत्रकार साथी करेली नगर तक यात्रा मे शामिल होंगे यात्रा नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से होते हुए करेली, बरमान, राजमार्ग, तेंदुखेडा, गाडरवारा, सालीचौका, बनखेडी, पिपरिया, सोभापुर, सोहागपुर, बाबई, होशंगाबाद होते हुए भोपाल रवाना होगी। एवं 12 मार्च को भोपाल पहुंचेगी। पत्रकार अधिकार यात्रा समिति द्वारा समस्त प्रदेश के पत्रकार साथियों एवं सामाजिक सगठनों से इस यात्रा मे सहयोग एवं पत्रकार हितों की मांगों का समर्थन करने की अपील की है।

समीपस्त ग्राम गोबरगांव (रामनगर) में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन पंडित देवेंद्र तिवारी के निज निवास में किया जा रहा है गोबरगांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में चतुर्थ दिवस शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान लोग झूमने-नाचने लगे। भगवान श्रीकृष्ण की वेश में नन्हें बालक के दर्शन करने के लिए लोग लालायित नजर आ रहे थे। भगवान के जन्म की खुशी पर महिलाओं द्वारा अपने घरों से लगाए गए गुड़ के लड्‌डूओं से भगवान को भोग लगाया गया। इस अवसर पर कथा व्यास आचार्य श्री राजकुमार जी शास्त्री, श्री विद्यानंद जी शास्त्री व श्री सुरेन्द्र जी शास्त्री आदि वक्ताओं ने कहा कि जब धरती पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई, चारों ओर अत्याचार, अनाचार का साम्राज्य फैल गया तब भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर कंस का संहार किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।