नर्सिंघ्पुर ,नारंदपुरम जिले की सीनीमलवा तहसील के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की कमी के कारण कई मोबाइल कंपनियां काम नहीं कर रही हैं । पिछले एक साल के बाद भी मोबाइल कंपनी द्वारा कई क्षेत्रों में टावर शुरू नहीं किए गए हैं , जबकि मोबाइल कंपनी ने वादा किया था कि यहां जल्द ही टावर शुरू किया जाएगा । आक्रोशित ग्रामीणों ने संबंधित मोबाइल कंपनी से जल्द से जल्द टावर शुरू करने की मांग की है । आपको बता दें कि संचार क्रांति के इस युग में जहां हर किसी के पास मोबाइल है , इंटरनेट लोगों के जीवन का एक प्रमुख हिस्सा बन गया है । गाँवों में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । यदि लोगों को किसी आपात स्थिति में अस्पताल से एम्बुलेंस बुलानी पड़ती है या पुलिस को किसी घटना की सूचना देनी पड़ती है , तो क्षेत्र के बाहर के अलावा उनके मोबाइल काम नहीं करते हैं । लोग गाँव में रहने वाले अपने परिचित लोगों से समय पर संपर्क नहीं कर पा रहे हैं , जिससे बहुत सारी समस्याएं हो रही हैं । मोबाइल टावर की शुरुआत न होने के कारण नेटवर्क की समस्या पैदा हो गई है । ग्रामीणों का कहना है कि मीनार लगाने के बाद ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जा सकता है , लेकिन समस्या बनी हुई है क्योंकि कंपनियों ने मीनार नहीं लगाई है ।

Transcript Unavailable.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन

भगवान काले महादेव की शाही सवारी निकली, सेठानी घाट पर हुआ दिव्य अभिषेक

नमस्कार साथियों मैं निकेत अवधिया कल कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल जी का नगर आगमन रहा जिसमें सारे कार्यक्रम के बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर एक मरीज के शिकायत पर हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर रजनीश जैन को कारण बताओं नोटिस दिया गया वह उचित कार्रवाई करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया गया जहां पर माननीय कलेक्टर साहिब शीतला पटले जी की उपस्थिति रही एवं जिला चिकित्सालय में उचित व्यवस्थाएं व मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गये ताकि किसी भी तरह की दिक्कत किसी भी परिजन व मरीज को ना हो सके।

आज विनायक व्यायामशाला सहकारी समिति मर्यादित नरसिंहपुर में माननीय श्री कैलाश जी सोनी राज्य सभा सांसद के मुख्य आतिथ्य में सांसद निधि से प्राप्त राशि रु,5 लाख का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकम का शुभारम्भ पूजन से किया गया। मुख्य अतिथि श्री सोनी जी का स्वागत एवं सम्मान सुदर्शन वैद्य अध्यक्ष, एस, के, चतुर्वेदी सचिव, शंकरलाल राय कोषाध्यक्ष, संचालक द्वय वीरेंद्र राय एवं लालजी यादव, पूर्व अध्यक्ष रमेश साहू, बाबाराय,निजामुद्दीन खान, अशोक मराठा, गणेश प्रजापति, प्रवीण यादव सहित सभी ने किया। स्वागत भाषण सुदर्शन वैद्य द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने व्यायाम का महत्व बताते हुए सभी नव युवकों से नियमित व्यायाम करने का आव्हान किया, एवं व्यायाम शाला का पुरातन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इस महान कार्य हेतु दान देने वाले विनायक राव जी का स्मरण किया। इस अवसर पर डा, हरगोविंद पटेल महामंत्री भाजपा, ई, प्रताप पटेल, शब्बीर उस्मानी, कमलेश पटेल, नीलकमल जैन, संतोष चौकसे, शुभम श्रीवास्तव, अखिलेश ज्योतिषी, सहित सभी वरिष्ठ जन की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीकार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन एस,के, चतुर्वेदी सचिव विनायक व्यायामशाला सहकारी समिति द्वारा सम्पन्न हुआ।

नमस्कार साथियों मै निकेत अवधिया जिला नरसिंहपुर मुखबिर से प्राप्त सूचना अनुसार स्विट कार दादा महाराज के पास हाईवे पर घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप क्र.DL13CA2160 दादा महाराज ओवर ब्रिज से आते दिखी कार को दादा महाराज ढ़ाबा के पास रोका गया। कार चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सर्वेश कुमार पिता लक्ष्मण जाटव उम्र 28 साल निवासी रानीखेड़ा जिला हरदौई उ.प्र. ड्रायवर सीट की बगल में बैठी महिला ने अपना नाम ममता पति स्व.दिनेश चंद लोधी उम्र 34 साल निवासी विकास मथुरा उप्र.तथा कार में पीछे सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अंचल उर्फ भैयालाल पिता जयचंद जाटव उम्र 32 साल निवासी ईस्ट सागरपुर दिल्ली का होना बताया जिन्हे मुखविर की सूचना से अवगत कराकर वैधानिक कार्यवाही करते हुये गाड़ी की तलाशी ली गई जिसमें 07 बोरियों में लगभग 36 लाख 40 हजार कीमत का 182 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने पर जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना स्टेशनगंज में अपराध क्रमांक 192/2024 धारा 8/20(ख) एनडीपीएस.एक्ट.का कायम किया गया ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.