आमगांव बड़ा खेल प्रतिभाओं को निखारने एक तरफ सरकार जोर दे रही है वही इन प्रतिभाओं के निखरने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान तक नहीं है जिससे ग्रामीण प्रतिभा निखरने की वजाय दम तोड़ती नजर आ रही है आबादी और आमदनी में जिले की सबसे बड़ी पंचायत ग्राम आमगांव बड़ा मैं खेल मैदान ना होने के कारण युवाओं में जमकर रोष है युवाओं का कहना है जहां 40 से 50 घरों के गांव में पर्याप्त खेल मैदान है वही 20 वार्डों की ग्राम पंचायत में एक भी खेल मैदान नहीं है वर्षों पूर्व जहां ग्राम में 3-4 खेल के मैदान थे अब स्थिति यह है बच्चे और युवा सड़कों और तालाबों में क्रिकेट बैडमिंटन वॉलीबॉल खेलते नजर आते हैं जहां पूर्व के वर्षों में ग्राम में प्रतिवर्ष जिला स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती थी वही पिछले 10 वर्षों से खेल मैदान ना होने के कारण ग्राम में कोई प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो रही है