बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से करण कुमार से हुई। करण कुमार यह बताना चाहते है कि महिला को शिक्षित होना जरूरी है। अगर वह शिक्षित होगी तो अपने बच्चों को भी शिक्षित करेगी। कुछ रोजगार कर सकेगी और अपना स्वास्थय का ध्यान रखेगी।

बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आकांक्षा कुमारी से हुई।आकांक्षा कुमारी यह बताना चाहते है कि 2017 में निति आयोग ने गरीबी को दूर करने के लिए एक विज़न डॉक्यूमेंट प्रस्तावित किया था। 2032 तक गरीबी को दूर करने की योजना तय की गई थी। इस डॉक्यूमेंट में तीन बात कहा गया था। पहला गरीबी की गणना , दूसरा गरीबी उन्मूलन सम्बन्धी योजना लाई जाए और तीसरा लागू किया गया योजनाओं का मोनेटरिंग करना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फूल कुमारी से हुई।फूल कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला पढ़ - लिख कर बेरोजगार बैठी है। उनको रोजगार दिया जाना चाहिए। उनको आरक्षण मिलना चाहिए।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलू कुमारी से हुई। महिलाओं को अधिकार मिलना चाहिए। महिलाओं को रोजगार भी चाहिए। महिलाओं को आज़ादी भी चाहिए। पुरुष बराबर महिला को भी अधिकार मिलना चाहिए।बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ कहा जाता है ,बेटी पढ़ तो रही है पर बेटी अभी भी सुरक्षित नहीं है।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रतिमा कुमारी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को पढ़ाई में सहयोग चाहिए। साथ ही उनके साथ सुरक्षा के इंतज़ाम होना चाहिए। सरकार कहती है बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ ,जब बेटी बचेगी तब ही बेटी पढ़ पाएगी। इसीलिए सरकार को ध्यान देना चाहिए

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे और जानेंगे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ी श्रोताओं के विचार

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षक रणजीत कुमार से हुई। ये कहते है कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है । अगर महिला शिक्षित नहीं होगी तो परिवार में बहुत परेशानी होगी ।अगर महिला शिक्षित नहीं होगी तो उन्हें घर में और बहार में परेशानी होगी। बच्चों की पढ़ाई में योगदान नहीं दे पाएंगी।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षक रणजीत से हुई। ये कहते है कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है । अगर महिला शिक्षित नहीं होगी तो महिला परिवार को अच्छे से समेत कर नहीं रख पाएगी। शिक्षा जगत में महिलाओं का नाम है। शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षक उमर कुमार से हुई। ये कहते है कि महिलाओं को जमीन अधिकार मिलना उनकी सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए है। 1956 में भूमि अधिकार का नियम आया था

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षक सुनील कुमार से हुई। ये कहते है कि महिलाओं के लिए जमीन अधिकार मिलना ज़रूरी है।हर क्षेत्र ,वर्ग में महिलाओं का अधिकार होना चाहिए