बिहार राज्य के नवादा ज़िला से चाहत कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बच्चों की एक राइम सुना रही है।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला से प्राची कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बच्चों की एक कविता सुना रही है।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला से सुनीता कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बच्चों की कहानी सुना रही है।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला से पूनम कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बच्चों की एक कविता सुना रही है।

सभी को नमस्कार , मैं सुनीता कुमारी हूं जो नवादा मोइलबानी से बात कर रही हूं , यह जूडी है , मैं उन दोनों से जुड़ी हुई हूं । तमाश , छोटी , छोटी , अंदर की परियाँ , ताकि कोई इसे देख न सके , मेरी मुन्नी में , ऐसा लगता है जैसे वह दूर से भी गोरी है । चाम के दिन करीरैणा के माथे पर केक , चक , चोरी , चोरी , लालोरी , दूध का कटोरा , डोसा , मुन , तमा । थैंक यू नाद सपनों का पल्नासमों का दोरिपके चिपके चोरी ' ना मुन्ने के छोटे छोटे नैनो ' में खेला गया ।

बादल मिलना सभी को नमस्कार , मैं नवादा मोहलबानी की सुनीता कुमारी हूँ । मेरा एक बहन से संबंध है । लोरी गाना चाहती है । सुनाना गाना चाहती है । सुना सुन रही है । बिंकी कुमारी नाम धीरे धीरे जा चंदा मामा । आओ , मुझे दूध मत सुनाओ , मीठी लोरी मत गाओ , बिस्तर पर मत सोओ , बादलों में मत छुपाओ , बादलों में मत छुपाओ , धूप में मत छुपाओ ।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला से सुनीता कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बच्चों की एक लोरी सुना रही है।

जैसा की आपको पता है की बच्चों के पेट में होने वाले कृमि संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेशभर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान चलाये जा रहे है जिससे बच्चे स्वस्थ्य और सुरक्षित रहे। हर साल 10 फरवरी को भारत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाता है।इस दिन सभी आँगनबाड़ी केन्द्रो , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर एवं सभी प्राथमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में 1 से 14 वर्ष तक के बच्चों में कीड़ों के असर को खत्म करने की दवा खिलायी जाती है। देश भर में बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार और कृमि मुक्ति के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए उठाया गया यह एक सराहनीय कदम है। दोस्तों हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कृमि रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक खास थीम बनाई गयी है.,इस साल यानी 2024 की थीम है “एसटीएच हटाएं: बच्चों के स्वस्थ भविष्य में निवेश करें”। यह थीम देश को कृमि मुक्त कैसे करें,यह समझने में मदद करने के लिए बनायीं गई है। कृमि रोग बच्चों में होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो बच्चो के मानसिक और शारीरिक विकास को प्रभावित करता है। इसलिए आइये हम सब मिलकर एक संकल्प ले और इस अभियान का हिस्सा बन कर देश को कृमि मुक्त बनाये और बच्चों के भविष्य को सुंदर बनाये और सुरक्षित करें। मोबाइल वाणी परिवार की और से आप सभी श्रोताओं को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं

सभी को नमस्कार मैंने पिकी कुमार है नवादा मोहलवा नहीं बोले न देना पड़के हाथीराजा बहुत बड़े दामाद डिला कर कहा चले मेरे घर भी आओ न हलवा पाई खाओ ना आओ ।

नमस्ते , अब मैं पिंकी कुमार रे नाधा मालवा में बोलड़ ना देनाक हूँ , मैं एक तरफ हाथीराजा बहुत बड़े सुना हिलाकर कचले मेरे घर भी आओ ना हलवा पूड़ी खाओ ना आओ सीटू मान रहा हूँ ।