बिहार राज्य के जिला नवादा से पूजा कुमारी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि भविष्य में समानताओं को खत्म करने के लिए हमें किन तरीकों का उपयोग करना चाहिए ,लड़कियों को घर पर रहना चाहिए और घर के कामों और बच्चों का ध्यान रखना चाहिए, शालीन कपड़े पहनना चाहिए और देर रात तक बाहर नहीं रहना चाहिए। स्कूल या विश्वविद्यालय से जुड़े या संबंध स्थापित करें लैंगिक असमानता के मुख्य कारणों में से एक यह है कि महिलाओं को उनके अधिकारों और समानता प्राप्त करने की उनकी क्षमता के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। जागरूकता यह है कि कमी अक्सर प्रचलित सांस्कृतिक और सामाजिक मानदंडों के कारण होती है जो यह निर्धारित करते हैं कि महिलाओं को लैंगिक असमानताओं को दूर करने के लिए कानूनी प्रावधानों तक पहुंचने में सक्षम होने के लिए प्रमाणित किया जाना चाहिए। लिंग के अलावा, किसी देश के बजट में महिला सशक्तिकरण और कृषि कल्याण के साथ-साथ लैंगिक समानता और सामाजिक सुरक्षा कानून के लिए आवंटन के लिंग की भी पहचान की जानी चाहिए।

नमस्कार आदाब श्रोताओं मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निकाली गयी अपरेंटिस के 3000 पदों पर काम करने के लिए इच्छुक हैं। वैसे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त किया हो। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 01.04.1996 से अधिकतम 31.03.2004 के बीच की आयु सीमा होनी चाहिए। आवेदन शुल्क पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 400/ रूपए ,एससी/एसटी/सभी महिला उम्मीदवार/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 600/ रुपए तथा अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 800 रुपए रखा गया है। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा तथा स्थानीय भाषा प्रमाण के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर वेतनमान 15000 रुपए दिया जाएगा।अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट है www.nats.education.gov.in . उम्मीदवारों का चयन चिकित्सा मानक और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर होगा।। याद रखिए इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17/06/2024 है।तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।

बिहार राज्य के नवादा जिला से पूजा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि महिलाएं इन दिनों पुरुषों के साथ कदम-दर-कदम काम कर रही हैं। घर हो या बाहर, उनका वर्चस्व हर जगह देखा जाता है, लेकिन उसी समाज में महिलाओं का उत्पीड़न, महिलाओं का देश, महिलाओं का मानसिक शारीरिक उत्पीड़न, लैंगिक भेदभाव जैसी चीजें भी हो रही हैं और कई महिलाओं के लिए सब कुछ उनके जीवन का हिस्सा बन गया है लेकिन अब। अगर किसी को जीवन में आगे बढ़ना है तो इन बाधाओं को दूर करना होगा। भारतीय संविधान ने महिलाओं की सुरक्षा और समानता से संबंधित कई कानून बनाए हैं जो महिलाओं को शशक्त बनाते हैं।

बिहार राज्य के नवादा जिला के हिसुआ प्रखंड से सनोज कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लैंगिक समानता संविधान द्वारा परिभाषित समाज में पुरुषों और महिलाओं के समान अधिकारों, जिम्मेदारियों और रोजगार के अवसरों को संदर्भित करती है। इसी तरह दोनों पक्षों में समान महत्व होने पर यह संतुलित होता है, किसी भी समाज और राष्ट्र में संतुलन बनाने के लिए पुरुषों और महिलाओं के बीच लैंगिक समानता स्थापित करना आवश्यक है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आज, जीवन के आधुनिक तरीके को अपनाने के बावजूद, भारतीय समाज लैंगिक समानता के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा किसान भाइयों को अनार के फसल हेतु जरुरी सलाह दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के हिसुआ प्रखंड से पूजा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महत्वपुर्ण क्षेत्रों में महिलाओं की भागी सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। भारत के विकास में महिलाओं की भी ज़रुरत है। महिलाओं की भागीदार हर क्षेत्र में बढ़ रही है ।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के हिसुआ प्रखंड से सनोज कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि लू से बचाव के लिए निम्बू पानी ,आम पन्ना ,ओआरएस का घोल का सेवन करे। दोपहर में धुप में निकलने से बचे ,अगर निकल रहे है तो सिर को ढक कर रखे। शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें। लू की चपेट में आने से चिकित्सक की सलाह लें

दोस्तों बच्चों के लिए काम करने वाली अंतराष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ ने हर साल 11 जून को बच्चों के खेल का ख़ास दिन घोषित किया है। यानि ऐसा दिन जो सभी को याद दिलाये कि बच्चों के साथ बच्चे बन जाना कितना प्यारा है। बच्चों को जन्म से ही खेल खेल में सिखाना कितना प्यारा है। सिखाना भी बड़ों के तरीके से नहीं ,ऐसा खेल जिसमें बड़ों की नहीं हमारे नन्हें मुन्हें ,प्यारे -प्यारे बच्चों की मर्ज़ी चले। क्योकि इससे बच्चे तेज़ी से खुद सीखते हैं। आने वाले 11 जून यानि की इस मंगलवार को भी एक घंटे का समय निकालिये और अपने और अपने आस पास के बच्चों के साथ बच्चा बन जाइये।और हाँ आपने और बच्चों ने क्या खेला और उसमे बच्चों को कितना मज़ा आया ये मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड कर के जरूर बताइये।

बिहार राज्य के नवादा जिला से राधिका ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ लगातार तीसरी बार शपथ लेंगे। वह लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सभी कैबिनेट मंत्री उनके साथ शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह बहुत भव्य होगा जिसमें लगभग आठ हजार अतिथि उपस्थित रहेंगे।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विशेषज्ञ अशोक झा धान की फसल के लिए धान के नर्सरी तैयारी करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसकी पूरी जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.