बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रतिमा कुमारी से हुई। ये कहती है कि जब भी ये घर से बाहर निकलती है तो इनका परिवार इनपर गुस्सा करता है ,कहा जाता है कि महिलाएँ घर में ही शोभा देती है। लेकिन अब बाहर निकल रही है तो हर कार्य की जानकारी मिल रही है कि किस तरह बैंक में प्रखंड में काम होता है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शांति देवी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को घर में बहुत दबाव बनाया जाता है कि वो आगे नहीं बढ़ पाए और बाहर जाकर काम नहीं कर पाए। अगर महिला घर से बाहर निकलती है तब ही असल जिंदगी के बारे में जानकारी हासिल कर पाती है। शांति के साथ भी ऐसा ही हुआ था ,परिवार वाले इन पर दबाव बनाते है

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रूबी देवी से हुई। रूबी देवी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को जमीन पर अधिकार मिलना चाहिए। जिस तरह से पुरुषों का जमीन पर अधिकार होता है, उसी तरह से महिलाओं का भी जमीन पर अधिकार होना चाहिए। जमीन का रशीद का होना जरूरी है।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रूबी देवी से हुई। रूबी देवी यह बताना चाहती है कि महिला जब काम करना चाहती थी तो उनको घर में दबाव दिया जाता था। पड़ोस के लोग बोलते थे की वह कहाँ जाती है और आती है लेकिन उनलोगों की बातों पर वह ध्यान नहीं देती है। महिला आज सभी काम कर रही है

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अंजू कुमारी से हुई। अंजू कुमारी यह बताना चाहती है कि पहले घर से निकलने कोई नहीं देता था।अब वह बाजार , ऑफिस भी जाने लगी है और पैसा कमा कर अपने बच्चों को भी खिला सकती है। पहले घर से निकलने पर बहुत दबाव बनाया जाता था की वह देखो वो कहाँ जा रही है

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अंजली कुमारी से हुई। अंजली कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को भी जमीन पर अधिकार होना चाहिए पहले पुरुष को ही जमीन पर अधिकार दिया जाता था लेकिन अब महिला को भी अधिकार मिलना चाहिए। जमीन का रशीद होने पर आवासीय , आय प्रमाण पत्र बनाये जाते है। अगर जमीन का कागज़ नहीं रहेगा तो कोई और भी जमीन को छीन सकता है।

बिहार राज्यके जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से यह हमारे श्रोता से हुई। श्रोता यह बताना चाहती है की पहले पिताजी हर काम करने के लिए मना करते थे और ससुराल में भी पति के द्वारा मना किया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है आज महिला सब काम करती है।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से यह पूनम कुमारी से हुई। पूनम कुमारी यह बताना चाहती है कि जमीन का अधिकार पुरुषों को सिर्फ दिया जाता था लेकिन अब महिलाओं को भी जमीन पर अधिकार मिलना चाहिए। जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में रशीद का काम आता है। मकान का रशीद नहीं होगा तो घर से निकाल दिया जायेगा।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनी कुमारी से हुई। सोनी कुमारी यह बताना चाहती है कि वह पहले घर में ही रहती थी पहले कुछ जानकारी नहीं रहता था। अब बाहर निकलने लगी है तो लोग ताना मारने लगे है कि कहाँ आती है और कहाँ जाती है , घर से निकलने नहीं दिया जाता था। अब बाहर निकलने से कई चीज़ों की जानकारी होती है जैसे बैंक के बारे में या फिर जाती , आवासीय आदि। घर से बाहर निकलने पर कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से निक्की कुमारी से हुई। निक्की कुमारी यह बताना चाहती है कि पहले जमीन पुरुष के नाम से रहता था लेकिन अब महिला के नाम से भी रहता है। अगर महिला के नाम से जमीन रहेगा तभी तो वह फसल उगा सकती है अपना पेट भर सकती है और अपने बच्चों को खिला सकती है। जमीन रहेगा तो कहती कर सकती है और खेत का रशीद भी होना जरूरी है।