बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखण्ड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से गाँव पन्छेका निवासी अंजलि राज से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि किसी भी राज्य या समाज का विकास करना है तो सबसे पहले वहां की महिलाओं को शिक्षित करना होगा। अगर आर्थिक पहलुओं को मजबूत बनाना है तो सबसे पहले शिक्षा पर ध्यान देना होगा। हर एक महिला को पढ़ना जरूरी है
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से बिंदु देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से गुड़िया देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि महिलाएं शिक्षित नहीं होती है तो परिवार और समाज में उन्हें सम्मान नहीं मिलता है और ना ही कोई अधिकार महिलाओं को दिया जाता है। इसलिए महिलाओं को शिक्षित करना बहुत जरूरी है। महिलाएं शिक्षित होंगी तो आत्मनिर्भर बनेंगी और अपने परिवार को अच्छे से चला पाएंगी
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से बिंदु देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुहानी कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय कानून में महिलाओं को अधिकार मिला है । महिलाओं को पुरुष के बराबर अधिकार मिलना चाहिए
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रूबी कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पहले वे बेरोजगार थी और घर में ही रहती थी। लेकिन जब से वे जीविका समूह से जुड़ी हैं वे आत्मनिर्भर बन रही हैं और घर का खर्च चला रही। हैं
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मीना देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पहले तो वे बेरोजगार थी। लेकिन जब से जीविका समूह से जुड़ी हैं वे जागरूक भी हुई हैं और रोजगार भी मिल रहा है।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीतू देवी से हुई। ये कहती है कि ये खेती कर के अपनी गरीबी से बाहर आई है। खेती कर के रोजगार कर रही है। सब्ज़ी की अच्छी उपज होने पर बाजार में बेचती है। पहले खाने पिने में दिक्कत था इसी कारण खेती से जुड़ी और अब खेती कर खुद भी उपज खा रही है और बाजार में भी बेच कर रोजगार कर रही है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कंचन देवी से हुई। ये कहती है कि पहले खेती करती थी ,अगर सब्ज़ी का उपज अधिक हो जाता था तब बाजार में बेचती थी। साथ ही अब अंडा का दूकान खोली हुई है। साथ ही ये अन्य को भी रोजगार दिला रही है।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अभिलाषा कुमारी से हुई। ये कहती है कि महिलाएं अक्सर अपने परिवार के साथ रहती है। महिलाओं को भूमि अधिकारों से दूर रखा जाता है। अपने अधिकार प्राप्त करने की दौड़ में उनके पास बहुत चुनौतियाँ होती है। कई ऐसे भी मान्यता ,सामाजिक प्रथाओं के कारण महिलाओं को भूमि अधिकार से दूर रखा जाता है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मीना देवी से हुई। ये कहती है कि ये खेती बाड़ी और पशुपालन से रोजी रोटी अच्छे से चला रही है। अब जीविका से जुड़कर सशक्त हो गई है। तमाम कार्यों की जानकारी हुई ,बैंक की जानकारी हुई और हर काम अच्छे से कर लेती है। अब बोलने में भी सशक्त है। बैंक के कार्यों की अच्छे से जानकारी हो गई ,महिलाओं का खाता खुलाने और केवाईसी करवाने में भी ये सहायता करती है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से किरणबाला सहाय से हुई। ये कहती है कि ये आशा के कार्य के लिए आवेदन दी और इसी के माध्यम से वो घर से बाहर कदम रखी। शुरूआती दौर में समस्या होती थी ,महिलाएँ बुरा व्यवहार करती थी। परिवार में भी बोला जाता था कि दिनभर घर से बाहर रहने पर घर कार्यों में बाधा आती है। लेकिन धीरे धीरे ये घर के अंदर और बाहर की जिम्मेदारियाँ अच्छे से निभाने लगी