बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलू कुमारी से हुई। महिलाओं को अधिकार मिलना चाहिए। महिलाओं को रोजगार भी चाहिए। महिलाओं को आज़ादी भी चाहिए। पुरुष बराबर महिला को भी अधिकार मिलना चाहिए।बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ कहा जाता है ,बेटी पढ़ तो रही है पर बेटी अभी भी सुरक्षित नहीं है।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रतिमा कुमारी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को पढ़ाई में सहयोग चाहिए। साथ ही उनके साथ सुरक्षा के इंतज़ाम होना चाहिए। सरकार कहती है बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ ,जब बेटी बचेगी तब ही बेटी पढ़ पाएगी। इसीलिए सरकार को ध्यान देना चाहिए

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षक रणजीत कुमार से हुई। ये कहते है कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है । अगर महिला शिक्षित नहीं होगी तो परिवार में बहुत परेशानी होगी ।अगर महिला शिक्षित नहीं होगी तो उन्हें घर में और बहार में परेशानी होगी। बच्चों की पढ़ाई में योगदान नहीं दे पाएंगी।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षक रणजीत से हुई। ये कहते है कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है । अगर महिला शिक्षित नहीं होगी तो महिला परिवार को अच्छे से समेत कर नहीं रख पाएगी। शिक्षा जगत में महिलाओं का नाम है। शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षक उमर कुमार से हुई। ये कहते है कि महिलाओं को जमीन अधिकार मिलना उनकी सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए है। 1956 में भूमि अधिकार का नियम आया था

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षक सुनील कुमार से हुई। ये कहते है कि महिलाओं के लिए जमीन अधिकार मिलना ज़रूरी है।हर क्षेत्र ,वर्ग में महिलाओं का अधिकार होना चाहिए

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक प्रधानाध्यापक से हुई। ये कहते है कि महिलाएँ परिवार की रीढ़ होती है। महिला अगर शिक्षित है तो उनका पूरा परिवार शिक्षित होगा। बच्चों की प्रथम शिक्षिका महिला ही होती है। महिलाओं का शिक्षित होना ज़रूरी है। जितना महिला शिक्षित होगी उतना देश का विकास होगा। महिला ही बच्चों को अच्छा संस्कार देती है ,महिला के बिना देश का विकास संभव नहीं है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से भिरगू प्रसाद सिंह से हुई। ये बताते है कि महिलाओं को पुरुषों की तरह जमीन में बराबर का अधिकार देना चाहिए। ताकि महिला आगे अपना भरण पोषण अच्छे से कर सके। महिला के पास जमीन रहेगा तो समाज परिवार के लोग उनका सम्मान करेंगे

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से भिरगू प्रसाद सिंह से हुई। ये बताते है कि महिलाओं को अभी तक जमीन में पूर्ण अधिकार नहीं मिला है ,इसका मुख्य कारण अशिक्षा है। इसीलिए महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है ताकि वो अपने अधिकार और हक़ को पहचाने और उसे लेने पाए। सरकार द्वारा तो अधिकार मिला है लेकिन महिलाएँ ही है जो अपने अधिकारों को समझ नहीं पा रही है।

बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविका गायत्री कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं को भूमि का अधिकार देना चाहिए। साथ ही महिलाओं को शिक्षित करना बहुत जरूरी है। महिलाएं शिक्षित नहीं होंगी तो उनके जीवन में कई प्रकार के बाधाएं आएँगी