बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कविता बरनवाल से हुई। महिलाओं को अधिकार लेना ज़रूरी है। समाज में महिला पुरुषों से पिछड़ी है। अगर महिला शिक्षित होगी तो अपने अधिकारों को समझ पाएगी और अपने अधिकारों को हासिल कर पाएगी। महिला और पुरुष की सुरक्षा समाज पर निर्भर करता है। महिला और पुरुष के सामंजस्य से एक दूसरे का साथ देना चाहिए। पुरुष वर्ग को ही महिला और बच्चियों की सुरक्षा पर विचार करना चाहिए

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बिनती कुमारी से हुई। बिनती कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला अपने पिता से जमीन पर अधिकार मांग सकती है। वह कोर्ट में जा कर भी जमीन पर अधिकार मांग सकती है। पिता के जमीन पर बेटा और बेटी दोनों का अधिकार होना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कंचन कुमारी से हुई। कंचन कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला स्वयं अपना रक्षा कर सकती है। महिला अपना अधिकार ले सकती है। जितना जमीन पर अधिकार बेटों का होता है उतना ही बेटियों का भी होता है।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ललिता कुमारी से हुई। ललिता कुमारी यह बताना चाहती है कि पिता के संम्पत्ति में बेटी का भी अधिकार होना चाहिए। पिता के मृत्यु पर जितना बेटा को अधिकार दिया जाता है उतना ही अधिकार बेटी को भी मिलना चाहिए। अभी भी महिला सुरक्षित नहीं है।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ललिता कुमारी से हुई। ललिता कुमारी यह बताना चाहती है कि जितना पुरुष को जमीन पर अधिकार मिलता है ,उतना ही महिला को भी मिलना चाहिए। पिता के संम्पत्ति पर बेटी का भी अधिकार होना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलम कुमारी से हुई। नीलम कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला को कानूनी तौर पर बहुत सारे अधिकार दिए गए है। सरकार तो कानून बनाती है लेकिन उस कानून को सफल बनाने के लिए सबसे पहले हमे खुद पर सुधार करना होगा। सरकार द्वारा महिला को संम्पत्ति पर अधिकार दिया गया है , लेकिन कुछ ही महिला है जिनको संपत्ति पर अधिकार मिला है। अभी भी पुरुष के पास ही संम्पत्ति का अधिकार है। महिला को प्रोत्साहन राशि भी दिया गया है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुलेखा देवी से हुई। ये कहती है कि पुरुष ने महिलाओं को पूरा अधिकार नहीं दिया है ।महिलाओं को खेत में हक़ नहीं मिल रहा है।महिलाओं को पूरा हक़ मिलना चाहिए ,महिला अभी भी सुरक्षित नहीं है

बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शांति देवी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को हर अधिकार मिलना चाहिए।लेकिन महिलाओं को अधिकार नहीं मिल पाता है। पढ़ लिख कर महिला बैठी हुई है। वो कोई कार्य नहीं कर पाती है

बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शांति से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को अधिकार मिलना चाहिए। बेटी शिक्षित हो कर हर कार्य करती है तो उन्हें सभी अधिकार मिलनी चाहिए