बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रामा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता कुमारी से हुई ,अनीता कुमारी कहती है कि महिला शिक्षित होगी तो वो अपने बच्चों को शिक्षित कर पाएगी। वो बाहर के हर कार्य करने में सक्षम होगी।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रामा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रोशन कुमार से हुई ,रोशन कहते है कि ये मोबाइल वाणी सुनते है। मोबाइल वाणी में बहुत अच्छे जानकारी दी जाती है। मोबाइल वाणी समाज के लिए अच्छा काम कर रहा है ,इससे ग्रामीणों में बदलाव भी आ रहा है। इससे रोजगार ,शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ने की जानकारी दी जाती है। कृषि ,महिलाओं की बात की जाती है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रौशन कुमार से बातचीत किया। बातचीत के दौरान रौशन ने बताया कि महिलाओं को अगर अच्छे से शिक्षित किया जायेगा तो परिवार की उन्नति होगी, घर परिवार में बच्चे शिक्षित होंगे। साथ ही महिलाएं निजी या सरकारी क्षेत्रों में नौकरी कर सकेगी

बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां जिला से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रिंस कुमार से बातचीत किया। बातचीत के दौरान प्रिंस ने बताया कि महिलाओं को भूमि का अधिकार मिले, इसके लिए सरकार ने कई कानून बनाये है। लेकिन शिक्षा और जागरूकता की कमी के कारण महिलाएं अपने अधिकारों को जानती नहीं है और महिलाएं अपने अधिकारों से वंचित रह जाती हैं। विस्तारपूर्वक खबर के लिए क्लिक करें ऑडियो पर।

बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां जिला से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रौशन कुमार से बातचीत किया। बातचीत के दौरान रौशन ने बताया कि सरकार के द्वारा महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। इससे महिलाओं के खिलाफ भेदभाव में कमी आएगी। साथ ही इससे महिलाओं को सभी क्षेत्रों में नेतृत्व करने के लिए प्रेरणा देती है।

बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां जिला से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रौशन कुमार से बातचीत किया। बातचीत के दौरान रौशन ने बताया कि महिलाओं के शिक्षा का मतलब सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं होता है। महिलाओं को जागरूक करना भी शिक्षा ही कहलाता है। महिलाएं आत्मनिर्भर हो, अपने निर्णय खुद ले सके इस लायक बनाना चाहिए।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नरेश कुमार शर्मा से हुई। नरेश कहते है कि महिला को शिक्षित होना चाहिए। अगर शिक्षित रहेगी तो भूमि सुधार के लिए कागज़ातों को पढ़ लिख सकेगी

बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां जिला से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुरेश प्रसाद से बातचीत किया। बातचीत के दौरान सुरेश ने बताया कि महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरूरी है। महिलाएं जब शिक्षित हो जाएगी तो अपने अधिकारों को जानेंगी। साथ ही महिलाएं स्वरोजगार भी शुरू कर सकती हैं और सशक्त व आत्मनिर्भर बन सकती है। स्वरोजगार के लिए सरकार के द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती हैं

बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से दीपक चौरसिया से बातचीत किया। बातचीत के दौरान दीपक ने बताया कि सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है। इस आरक्षण का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को शिक्षित और जागरूक होना जरूरी है। महिलाएं शिक्षित होगी तो अपने अधिकारों को पहचानेंगी