जिले के दनियावां प्रखंड अन्तर्गत दनियावां पंचायत के सूर्य मंदिर परिसर स्थित सभागार भवन में शनिवार को सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जन संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कला जत्था टीम द्वारा स्वागत गान से किया गया।जनसंवाद कार्यक्रम में पहुँचते ही जिलाधिकारी ने गाड़ी से उतरकर सीधे सभागार भवन में जाकर आम आवाम से रूबरू हुए और जानकारी लिया। जन संवाद के दौरान जिला पदाधिकारी ने जनता से सीधा जन संवाद किया। जन संवाद के माध्यम से जिलाधिकारी ने लोगों से उनकी ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों, साफ-सफाई एवं अन्य मामलों के बारे में जानकारी ली। वहीं डीएम ने दनियावां सूर्य मंदिर में नवनिर्मित तालाब के घाटों का निरिक्षण भी किया। इस मौके पर एसडीएम गुंजन सिंह, फतूहा एसडीपीओ सियाराम जय यादव, बीपीआरओ प्रकृतिक नयनम, बीडीओ कुमारी आकृति, सीओ संजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख बृजेश किशोर सिन्हा, जिला पार्षद इंदु देवी, मुखिया नवनीत कुमार, थाना प्रभारी मिथलेश कुमार (दनियावां), अरुण कुमार (शाहजहांपुर) पीएचसी डॉ. सुनीता कुमारी, सिंकु पटेल, राजेश महतो समेत सैंकड़ो लोग व कई अधिकारी मौजूद थे।
Transcript Unavailable.
अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा को लगभग पंद्रह वर्ष से सेवा करने बाले श्यामनंदन कुमार यादव ग्राम चौड़ा, खुसरूपुर, पटना को राष्ट्रीय सचिव से पद्दोन्नति करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सेल्वम यादव ने राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है
खुसरूपुर । प्राथमिक विद्यालय शफीपुर (मोहसिनपुर) उस समय हंगामा हो गया जब सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया(हाथीपांव) की दवा और पेट की कीड़े मारने की दवा अल्वेंडजोल दिया गया । अभी नौ बच्चो को दवा दी ही गयी थी कि एक के बाद एक सभी की तबियत बिगड़ने लगी । तबियत बिगड़ते देख बिद्यालय के प्रिंसिपल तब्बसुम परवीन ने खुसरूपुर पीएचसी को इसकी सूचना दी । इस बीच जैसे ही गांव बालो को इसकी जानकारी मिली घबराये सभी स्कूल पहुचे जिससे अफरातफरी मच गया ।परिस्थिति को देखते हुए बिद्यालय के लोगो ने खुसरूपुर थाना को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुच लोगो को शान्त कराया । इस बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने एम्बुलेन्स भेज सभी बच्चों को अस्पताल ला कर इलाज शुरू किया । शाम तक सभी पीड़ित बच्चो को अस्पताल से छुट्टी दे दी और बर्तमान में सभी बच्चे ठीक है । इस संबंध में पीएचसी की डॉक्टर सुमित्रा ने बताया कि बिद्यालय ने सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ही दवा दी है और इस दवा से इस तरह का रिएक्शन कभी कभी हों जाता है यह भी सामान्य बात है और किसी को घबराने की कोई जरूरत नही है । *बीमार हुए बच्चो की सूची।* सुनीता कुमारी पिता श्लोक रॉय 10 साल खुशी कुमारी पिता अमलेश राय 10 साल आरती कुमारी पिता रौशन राय 10 साल रानी कुमारी पिता तूफानी राय 11 साल विष्णु कुमार पिता अजित दास 11 साल गोलू कुमार पिता इंद्रजीत दस 11 साल वैष्णवी कुमारी पिता अजित दास 9 साल अनुज कुमार पिता विवेक महतो 11 साल अंजलि कुमारी पिता हरेंद्र दास 11 साल
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.