फुलवारीशरीफ़ मे बुधवार को आथिर्क अनुसंधान केंद्र एवं आरटीई, फोरम कीओर से एवं फुलवारी जागृति केंद्र के सहयोग से एतवारपुर मध्य विधालय में 12 बजे विधालय प्रबंधन समिति सदस्यों एवं पदाधिकारियों को बैठक आयोजित की गई. बैठक में विधालय प्रबंधन समिति के नियमावली पर विस्तार से चर्चा की गई.इसके साथ ही विधालय शिक्षा समिति के मजबूतीकरण पर प्रकाश डाला गया. बैठक में फुलवारी जागृति केंद्र के सचिव एवं आरटीई फोरम के पटना जिला संयोजक ने सदस्यों को बोलने के लिए प्रेरित किया. सदस्यों ने कहा कि भवन निर्माण कर मध्य से उच्च विद्यालय होना चाहिए, शौचालय का नियमित सफाई करना चाहिए, मध्याह्न भोजन के राशि को बढ़ाने की मांग करते हैं ताकि भोजन की गुणवत्ता अच्छा हो. बैठक में बबीता देवी, मीना देवी, सचिव मधुबाला देवी,रीना देवी, सुरेश सर प्रधानाध्यापक अमृत कुमार समेत कुल 24 लोग भाग लिए.
दनियावां। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सीमेंट प्लांट के सामने स्थित एक वाइक शो रुम से वाइक खरीदने जा रहे युवक से बदमाशों ने मारपीट कर 98 हजार व सोने की चेन लूट लिए तथा फरार हो गये। पीड़ित आनन्द प्रकाश ने बताया कि वह पैसे लेकर शो रुम के पास पहुंच चुका था लेकिन जैसे ही वहां पर पहुंचा, वैसे ही पांच की संख्या में बदमाशों ने उसे घेर लिया तथा पिस्तौल के वट से मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी होते ही बदमाश उसके पॉकेट से 98 हजार रुपए निकाल लिए तथा गले से सोने की चेन भी छीन लिया। जखमी युवक आनन्द प्रकाश को दनियावां पीएचसी में भर्ती करा इलाज कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
पटना जिले के फतुहा में रेलवे यार्ड के पास एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल का निरिक्षण कर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। जानकारी के अनुसार रेलवे यार्ड स्थित क्वार्टर के पास मुन्ना पासवान का 24 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार किसी काम को लेकर खड़े थे। घायल राजीव का आरोप है कि रात के 10 बजे जब वह रेलवे यार्ड स्थित एक होटल के पास खड़ा था। तभी दो लड़के उस होटल में आए और राजीव को होटल का स्टाफ समझकर कुछ सामान लाने को कहा तो राजीव ने माना कर दिया। इसके बाद दोनो मे मारपीट शुरू हो गई मारपीट इतनी बढ़ गई की दूसरे पक्ष से एक युवक ने दो फायरिंग कर दी। फायरिंग में युवक को गोली दाएं पांव के जांघ पर लगी। घटना के बाद युवक वहीं गिर गया। मौके पर युवक के दोस्तों ने उसे फतुहा सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। युवक को गोली लगने की घटना जब पुलिस को मिली तो फतुहा थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया की घटना स्थल का दौरा कर आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाल जा रहा है। फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।
Transcript Unavailable.
मंगलवार का दिन बहनों के लिए अच्छी खबर नहीं रही भाई की लंबी आयु के लिए बहनों ने करमा का व्रत रखा करमा के पूजन सामग्री को दूसरे दिन विसर्जन करने का विधान है खुसरूपुर थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने गंगा घाट में गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण मोमिंदपुर के रहने वाले कामेश्वर प्रसाद के एक 13 वर्षीय किशोर रजनीश कुमार गंगा में डूब गया। बताया जाता है कि जब रजनीश करमा पूजा की सामग्री विसर्जित कर बिना स्नान किया लौट रहा था तभी कुछ लोगों ने इसे अशुभ बताते हुए उसे स्नान करने को कहा इस बात को सुनकर रजनीश गंगा में स्नान करने लगा तो उसका पर नहाने के दौरान ही फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया पानी में डूबने से रजनीश कुमार का कुछ पता नहीं चल पाया है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बीते शुक्रवार को शाम नरैना गांव के पास पुनपुन नदी में एक 66 वर्षीय वृद्ध की डुबने से मौत हो गयी। पुनपुन नदी से उनका शव शनिवार को सुबह मिली। मृतक वृद्ध की पहचान सुकुलपुर गांव निवासी राम कृष्ण कुमार के रुप में हुई है।
पटना नगर के कर्मियों के हड़ताल के दौरान असमाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर पटना स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। ऐसे उपद्रवियों को चिन्हित भी किया जा रहा है।
ईआर डी एमपी के अनुसार डीसीएमपी लेवल - 2 फायर ड्रिल आज जिला प्रशासन और आपसी सहायता सदस्यों के सहयोग से भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड पटना (फतुहा) एलपीजी प्लांट में आयोजित की गई।