इस कार्यक्रम में हम जलवायु परिवर्तन के कारण बदलते मौसम और असमान बारिश के पैटर्न से उत्पन्न हो रहे जल संकट पर चर्चा करेंगे। "मौसम की मार, पानी की तकरार" से लेकर "धरती प्यासी, आसमान बेपरवाह" जैसे गंभीर मुद्दों पर गहराई से विचार किया जाएगा। हम समझेंगे कि कैसे सूखा और बाढ़ दोनों ही हमारे जल संसाधनों को प्रभावित कर रहे हैं, और इन समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक और व्यक्तिगत स्तर पर क्या समाधान हो सकते हैं। हम आपसे जानना चाहते हैं – आपके इलाक़े में पानी की क्या स्थिति है? क्या आपने कोई जल संरक्षण के उपाय अपनाए हैं? या आप इस दिशा में कोई क़दम उठाने की सोच रहे हैं?
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से राम लाल शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला के तकरोही से शबाना ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। साथ ही उनका वृद्धा पेंशन भी नहीं बना है
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला के पंडितपुरवा से नीलम ,लखनऊ मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी एक श्रोता से बात किया जिनका नाम रानी है उनका कहना है की उन्हें वृद्धा पेंशन कार्ड बनवाना है
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला के हरदासीखेड़ा से हेमा मालिनी ,लखनऊ मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उनका 60 वर्ष हो गया है ,उन्हें पेंशन नहीं मिला है
उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के मायावती कॉलोनी से सनम मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी एक श्रोत से बात किया , उनका कहना है की उनके पास वृद्धा पेंशन कार्ड नहीं है
उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के मायावती कॉलोनी से सनम मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे एक श्रोत से बात किया जिनका नाम दीप नरायण है, उनका कहना है की उनके पास वृद्धा पेंशन कार्ड नहीं है