खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बाजरा वितरण के लिए चयनित 16 जनपदों यथा-अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फर्रूखाबाद, बदायूं तथा संभल में बाजरा का वितरण कराया जा रहा है। इन जनपदों में प्रत्येक अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किग्रा0 गेहूं तथा 20 किग्रा0 चावल तथा 01 किग्रा0 बाजरा (35 किग्रा० खाद्यान्न) और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को प्रत्येक यूनिट पर 02 किग्रा0 गेहूं व 02 किग्रा0 चावल तथा 01 किग्रा0 बाजरा (कुल 05 किग्रा) का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में सुनिश्चित कराया जायेगा।