राजधानी के विकासखंड माल अंतर्गत ग्राम पंचायत गहदों के मजरे कल्याणपुर में एक रास्ता ऐसा है जहां अभी तक खड़ंजा तक नहीं लगा जबकि सरकारी विकास का इतना दावा कर रहे हैं यही नहीं गांव में कई जगह नालियां भी नहीं बनाई गई है जिससे लोग कीचड़ और गंदगी में रखने को मजबूर हैं।