राजधानी के विकासखंड माल की ग्राम पंचायत गोपालपुर के निवासी रमेश सिंह देसी और जर्सी नस्ल की 25 गायें पाल रखे हैं जिनको वह रोज सुबह 10बजे गांव से 3 किमी0 दूर सस्पन पुलिया तक ले जाते हैं और चराते हुए 4 बजे तक वापस घर ले आते हैं।60 वर्ष की उम्र में यह इनकी दिन चर्या है।