राजधानी के अलग-अलग क्षेत्र में आवारा पशु किसानों की फसलों को जिस तरह से नुकसान पहुंचा रहे हैं ,उससे किसान बहुत परेशान हैं। आवारा पशु जिस खेत को निशाना बनाते हैं ,बार-बार उसी खेत में जाते हैं इसलिए किसान अधिक परेशान हो जाते हैं क्योंकि कुछ फसले जैसे ही जग कर ऊपर आती हैं वैसे ही उसको नुकसान पहुंचाना शुरू कर देते हैं।