ठेठईटांगर प्रखंड के जामपानी पुल पर ट्रेलर के पलट जाने से वाहनों का आवागमन ठप हो गया है जम के कारण बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई है
सड़क के किनारे मकान निर्माण वस्तु रखने से होती है परेशानी जिससे बाधित होता है यातायात
Transcript Unavailable.
आधा किलोमीटर जाने में लगा 45 मिनट जुलूस के रेडियम रोड होते हुए लाज भवन के कारण कचहरी चौक से लेकर नागा बाबा खटाल तक सड़क पूरी तरह से जाम हो गया था।
एक बार फिर जाम में फंसा शहर घंटे रेंगते रहे पब्लिक झारखंड मुक्ति मोर्चा के विरोध में मार्च के कारण आधे शहर में लगा जाम दिनभर।
जिसको पढ़ते ही ड्राइवर में एक नया जोश आ गया है। गाड़ी चलाते समय सौंदर्य दर्शन ना करें।नहीं तो देव दर्शन हो सकते हैं।
सड़क के आस पास व सड़क पार करने से पहले हमेशा सुरक्षित स्थान पर रूकना चाहिए। उसके बाद सड़क के दाई व बाई तरफ देखना चाहिए ।
आज हम यह शपथ लेते हैं कि एक जिम्मेदार सड़क उपयोगकर्ता की भूमिका निभाते हुए सभी जिलेवासियों , झारखंड वासियों और देशवासियों को इन नियमों का पालन करना बेहद जरुरी हैं ।
आओ सीखे और सिखाए मिलकर सड़कों को सुरक्षित बनाये ।
पैदल यात्रियों के लिए यातायात का सबसे पहला नियम ट्रैफिक सिग्नल से शुरू होता हैं । इसमें हरी, लाल और पीले रंग की तीन लाईट होती हैं ।