सिमडेगा के नीचे बाजार में शिव चर्चा हुआ तथा शिव चर्चा के बाद होली खेला गया

सिमडेगा में सिविल सर्जन डॉक्टर अजीत खलखो के निर्देश अनुसार होली पर्व के मध्य नजर विभिन्न खाद प्रतिष्ठानों व होटलों में छापेमारी अभियान चलाया गया

होली पर्व का उत्साह जरूर घरों व जाति धर्म तक सिमट गया है परंतु अभी भी होली दहन की जो पुरानी परंपरा है वह जीवित है सिमडे का शहर में 200 साल से होलिका दहन हो रहा है होली का आज से 50 साल पहले तक मात्र एक जगह नीचे बाजार के समीप होलिका दहन होता था परंतु अब होलिका दहन दो दर्जन से भी अधिक स्थानों पर होता है सिमडेगा में हर घर से लोग होलिका दहन में निकलते हैं बुजुर्ग से लेकर जवान तक बच्चों तक पहले लोग मिलजुल कर होली पर मानते थे परंतु अब होली का पर्व घर वह जाति धर्म तक सिमट कर रह गया है पहले मोहल्ला मोहल्ला में गीत गायन होता था खासकर जिन मोहल्ले में बिहारी लोग आकर बसे थे उन मोहल्ले में होली का गीत हुआ गायन रात भर चलता था परंतु धीरे-धीरे अब होली गीत का वह गायन की परंपरा समाप्त होती जा रही है

कुरडेग थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक मजिस्ट्रेट किरण डांग की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीडीओ गौरी शंकर शर्मा थाना प्रभारी विनायक कुमार पांडे ने होली पर्व आपसी भाईचारे के साथ बनाने की बात कही

सिमडेगा के सलडेगा श्री देवी गुड़ी मंदिर परिसर में चैती दुर्गा पूजा समिति की बैठक अध्यक्ष अभय विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई

सिमडेगा थाना टोली की महिलाओं ने संध्या में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें थाना टोली की महिलाओं ने बजट कर हिस्सा लिया और सबसे पहले भगवान का ध्यान स्तुति करने के बाद होली के गीतों पर नाचते गाते एक दूसरे को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दिए

बानो प्रखंड के गिरदा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एएसआई सर्वेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में होली पर्व सौंदर्य पूर्वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया

केरसई थाना परिसर में रविवार को होली रमजान एवं ईस्टर पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

Transcript Unavailable.

सिमडेगा समाहरणालय स्थित सभागार में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक उपयुक्त की अध्यक्षता में 12 मार्च को 12:00 से हुई बैठक में जिला स्तरीय सभी पदचधिकारियों व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे